‘डीजे वाले बाबू’ के आड़ में पांच करोड़ की लूट
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में चार दिन पहले हुई मणप्पुरम गोल्ड लोन की ब्रांच में करीब 17 किलो सोने और करीब पांच लाख की लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि डीजे म्यूजिक की आड़ में चोरों ने करोड़ों का सोना साफ कर दिये थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक ऑटो और स्कूटी पर आए थे।
पुलिस इनके कब्जे से 16 किलो सोना और तीन लाख रुपए भी बरामद हो गए हैं। लूट के इस पूरे वारदात में छह बदमाश शामिल थे।
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गिरोह के मेम्बर्स ने मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के बाहर डीजे का इंतजाम किया था।
गिरोह में शामिल सिकंदर ने विजय डीजे वाले से 4.5 हजार रुपए में डीजे बुक किया और 12 मार्च को ही एडवांस रकम भी दे दी। डीजे वाले को आरोपितयों ने बताया कि हमारे स्टाफ का एक कर्मचारी रिटायर हो रहा है, इसलिए सिर्फ 15 मिनट के लिए डीजे बजाना है।