छत्तीसगढ़ में 10 अफसरों के घरों पर ACB के छापे

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर कई शहरों में छापेमारी की। सूबे में करीब 10 अधिकारियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एसीबी ने एक साथ छापेमारी की। 

राजधानी रायपुर के साथ ही बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। टीम रायपुर की जल विहार कालोनी स्थित खाद्य अधिकारी दयामणि मिंज के आवास पर भी पहुंची। इसी तरह बिलासपुर में चौबे कालोनी स्थित घरघोड़ा के सीएमओ अरुण शर्मा के आवास पर भी दबिश दी गई।

इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ अनिल राही के बंगालीपारा स्थित घर और पीएमजीएसवाई अधिकारी एस.एन. पाठक के यहां भी छापा मारा गया।

सूत्रों के मुताबिक, बिलासपुर में छापेमारी के दौरान एक अधिकारी ने 35 लाख रुपये तकिये के कवर में रखकर बाहर फेंक दिए थे। एसीबी की टीम ने यह रकम जब्त कर ली।

रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के.के. चंद्राकर के आवास के साथ ही शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक हरिराम शर्मा के आवास पर भी एसीबी की टीम ने दबिश दी।

रायपुर में तीन और बिलासपुर में चार अधिकारियों के आवास की तलाशी ली जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More