केरल के मलप्पुरम में हाउसबोट हादसा: 22 की मौत, राहत अभियान जारी
लखनऊ: केरल के मलप्पुरम जिले के के तनूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर एक हाउसबोट हादसा हुआ है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई है।प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण हाउसबोट पलट गई थी। हादसे के बाद, बचाव दल और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में तत्काल हिस्सा लिया। नाव पर यात्रा कर रहे लोगों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सर्च ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. नेवी की टीम भी आगे आई है. एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी यहां पहुंचेगी.
Atleast 21 people dead after a tourist boat capsized in Kerala's Malappuram district. NDRF on the spot; search still underway for other victims.
(Visuals from overnight rescue operation) pic.twitter.com/v1BQs8Ztx6
— ANI (@ANI) May 8, 2023
केरल: मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। अब तक 21 लोगों के मृत्यु की हो चुकी है।
(वीडियो देर रात किए गए सर्च ऑपरेशन का है) pic.twitter.com/3sAPE0E5QT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक
केरल की स्वास्थ स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने सोमवार को सुबह छह बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया. सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, “मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है. जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से समन्वयित करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की जा रही है. पीड़ित परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.”
Deeply saddened by the tragic loss of lives in the Tanur boat accident in Malappuram. Have directed the District administration to effectively coordinate rescue operations, which are being overseen by Cabinet Ministers. Heartfelt condolences to the grieving families & friends.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) May 7, 2023
Also Read: राजस्थान में MiG-21 क्रैश:4 लोगों की मौत, दोनों पायलट सुरक्षित-हनुमानगढ़ में हुआ हादसा