राजस्थान में MiG-21 क्रैश:4 लोगों की मौत, दोनों पायलट सुरक्षित-हनुमानगढ़ में हुआ हादसा

0

लखनऊ: राजस्थान के हनुमानगढ़ के बहलोल नगर में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 विमान क्रैश होकर मकान पर गिरा। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 4 नागरिकों की मौत हो गई, लेकिन दोनों पायलट सुरक्षित निकाले गए। विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी जब यह दुर्घटना हुई। वायुसेना ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

उड़ान भरने के 15 मिनट के भीतर पायलट ने खो दिया था नियंत्रण

जानकारी के मुताबिक, एयर बोर्न होने के 15 मं बाद है पायलट ने MiG-21 का नियंत्रण तकनीकी खराबी के चलते खो दिया और फिर क्रैश लैंडिंग का निर्णय लेना पड़ा। फाइटरजेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है. पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है. MiG-21 जिस छत पर गिरा था. वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद था.

एयरफोर्स ने बयान जारी किया

एयरफोर्स ने बयान जारी कर बताया, वायुसेना के MiG-21 ने आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहे। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

साल का पाँचवा बड़ा हादसा 

यह वर्ष अब तक कई बड़े हवाई हादसों का गवाह रहा है। जनवरी में ही राजस्थान के भरतपुर में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान, सुखोई सु-30 और मिराज-2000, क्रैश हो गए थे। इस घटना में एक पायलट की मौत हुई थी। इसके अलावा, एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर भी दुर्घटना में शामिल हुआ था।

Also Read: दिल्ली का हाउन्टेड प्लेस अब पर्यटकों की आँखों मे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More