ओवैसी के बयान पर राजनीति गर्म
नई दिल्ली। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के कथित भारत माता की जय न बोलने से संबंधित बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। खासकर, भाजपा नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। वरिष्ठ भाजपा नेता और संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि ओवैसी को शर्म करनी चाहिए। अपनी माता की वंदना के लिए भी कोई किसी को कहता है या मजबूर करता है।
ओवैसी के बयान की चर्चा
दूसरी ओर संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें बजट को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में औपचारिक तौर पर ओवैसी के बयान पर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन निजी और अनौपचारिक तौर पर सभी बड़े नेताओं ने ओवैसी के बयान की चर्चा की। इस बैठक में खुद पीएम मोदी भी मौजूद थे।
आरएसएस-कांग्रेस भी चुप
अभी तक आरएसएस की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही कांग्रेस ने भी चुप्पी साध रखी है। भाजपा को छोड़ कर अन्य किसी भी दल की ओर से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। शिवसेना भी अभी तक इस मामले में चुप है।
संसद में हंगामे के आसार
कहा जा रहा है कि भाजपा इस मसले को संसद में उठाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस समेत अन्य दलों का इस मसले पर क्या रुख रहता है।