अब आंख में आंख डालकर होगा तेंदुओं से सामना
जम्मू। जंगलों से चहलकदमी करते हुए रिहायशी इलाकों में घूस आने वाले खूंखार तेंदुओं को अब आसानी से पकड़ा जा सकेगा। वन्यजीव संरक्षण विभाग का दावा है कि देश में पहली बार ऐसी पोशाक बनाया गया है जिसे पहनने वाला व्यक्ति तेंदुओं से आंख में आंख मिलाकर उसका सामना कर सकेगा और उसे किसी भी प्रकार का खतरा भी नहीं होगा।
अधिकारियों के मुताबिक केवल तेंदुए ही नहीं, अन्य आदमखोर वन्यजीवों को पकड़ने में भी यह पोशाकें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर, राजौरी, पूंछ और सांबा सहित कई रिहायशी इलाकों में तेंदुए के घूस आने की घटना आम हो चुकी हैं।
‘रेस्क्यू ऑपरेशन ड्रेस’ नामक यह पोशाक इंसान को पैर से लेकर सिर तक पूरी तरह से सुरक्षा कवच का काम करेगा, जिस पर तेंदुए के शक्तिशाली पंजों व तीखे दांतों का भी कोई असर नहीं हो पाएगा।
इस पोशाक में सिर पर हेलमेट होगा और बाकी हिस्से पर स्टील की बाड़ी का कवच प्रदान किया जाएगा। पोशाक के अंदर स्पंच लगा होगा, ताकि शरीर को किसी तरह का नुकसान न हो। हाथों में लेदर के दस्ताने होंगे और दस्ताने के भीतर का हिस्सा भी स्टील रिंग से जुड़ा हुआ होगा।
यह पोशाक कई स्तर से गुजरकर विशेषज्ञों की राय लेकर बनवाई गई है। बहरहाल, वन्यजीव संरक्षण विभाग के पास तकरीबन दो दर्जन पोशाकें हैं।