बन रहा ये समीकरण, जेडीयू में हो सकता है दो फाड़

0

दो दिनों में बिहार की राजनीति जिस तरह से करवट बदली है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि सियासत में सब जायजा है। तभी तो कल तक महागठबंधन की सरकार थी और आज जेडीयू और बीजेपी की सरकार है। पिछले 24 घंटों में जिस तरह से बिहार के हालात बदले हैं। उससे उनकी पार्टी में भी खलबली मच गई है।

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव भी इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। यहीं नहीं जेडीयू के ही राज्यसभा सांसद अली अनवर ने तो खुलकर मीडिया से कह दिया कि वह नीतीश कुमार के फैसले से आहत हैं उन्हें यह दोस्ती रास नहीं आ रही है।

शरद यादव इस कदर नाराज हैं कि जवाहर भवन जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की। जेडीयू के दो वरिष्ठ नेताओं ने शरद यादव से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम पर बात की है। शरद यादव से मिलने के बाद जेडीयू महासचिव मनोज ने कहा कि शरद यादव इस फैसले से संतुष्ठ नहीं हैं और वह पार्टी नेताओं से बात करके मीडिया से रूबरू होंगे।

दरअसल, भाजपा से मुकाबला करने के लिए शरद शुरू से ही महागठबंधन के हिमायती रहे हैं। ऐसे में शरद कतई नहीं चाहते थे कि फिर से भाजपा के साथ जाएं। सूत्र बता रहे हैं कि गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव से लगातार शरद यादव संपर्क में थे। नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देकर भाजपा के साथ सरकार बनाने के कदम का जेडीयू में ही तीखा विरोध हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More