बिहार में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

0

बुधवार को बिहार के कैमुर जिले में एक मालगाड़ी के कम से कम 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

read more :  मप्र : गो-तस्करी के शक में तीन युवकों की पिटाई

पूर्वी मध्य रेलवे (ईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तड़के करीब चार बजे कारनाश के पास हुई, जहां पटरी का काफी बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त था।

एक्सप्रेस गाड़ी रद्द

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने रेल के पटरी से उतरने के कारण की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्टेशनों पर कुछ रेलगाड़ियों को रोका गया, कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए और केवल एक एक्सप्रेस गाड़ी रद्द की गई।

रूट बदल कर किया जा रहा है  परिचालन करने का कार्य 

उन्होंने कहा, “रेल यातायात सामन्य होने में कम से कम चार-पांच घंटे लगेंगे। दुर्घटना के कारण हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस सहित हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस, हावड़ा-मुम्बईमेल, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस-बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को गया-पटना के रास्ते चलाने की व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि यात्रियों को परेशानी नही हो इसके लिए ट्रेनों को सुविधानुसार रूट बदल कर परिचालन करने का कार्य किया जा रहा है।
रुट बदलकर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
अप की ट्रेनें – कालका मेल, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस, इंटरसिटी, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
डाउन की ट्रेनें – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, संतरागाछी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More