नई दिल्ली। सोमवार को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजे गए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि वह अपनी क्षमता अनुसार हर संभव देश की सेवा करते रहेंगे। खेर ने ट्विटर पर लिखा, इस सम्मान के लिए धन्यवाद भारत। अपनी क्षमता अनुसार हर संभव देश की सेवा करता रहूंगा। पद्म भूषण।
खेर (61) ने सम्मान के लिए अपने प्रशंसकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे पद्म भूषण सम्मान पर आपकी मेहरबानी, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभार। आप हमेशा मेरी ताकत रहेंगे। जय हो।
प्रख्यात अभिनेता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के पूर्व छात्र और पूर्व अध्यक्ष हैं। पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद वह सबसे पहले एनएसडी ही गए थे और ट्वीट किया कि बेहद अच्छा महसूस हुआ।