जाट आरक्षण आंदोलन 31 मार्च तक टला
नई दिल्ली। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास पर जाट प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग के बाद जाट आरक्षण आंदोलन 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला लिया है। जाट नेता यशपाल मलिक ने कहा कि अगर हमें 31 मार्च तक आरक्षण नहीं दिया गया तो हम तीन अप्रैल को फिर से मुलाकात करेंगे और आगे के बारे में तय करेंगे।
गौरतलब है कि जाटों का सरकार को दिया 72 घंटों का अल्टीमेटम आज खत्म हो रहा था। हरियाणा में फिर आरक्षण की आग सुलगनी शुरु हो गयी थी। हरियाणा में जाट आरक्षण के मुद्दे पर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी की जाट नेताओं से कई घंटो तक मैराथन मुलाकात चली। हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस धेसी ने कहा कि हमने उन्हें (जाट नेताओं को) आश्वासन दिया है कि सेशन खत्म होने से पहले आरक्षण बिल पास करवा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर को आगाह किया था कि इस बार पिछली बार की तरह हालात न होने दें। पिछले महीने जाट आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा ने राज्य की रफ्तार को रोक दिया था और 30 लोग मारे गये थे।