फिर गिरा पेट्रोल-डीजल बम, नईं दरे लागू
नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल को महंगा करते हुए दिल्ली में पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 3.07 रुपये और डीजल मूल्य प्रति लीटर 1.90 रुपये बढ़ा दिए। दूसरे राज्यों के लिए भी इसी तर्ज पर कीमतें बढ़ाई गई। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई है।
नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.68 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि पहले यह 56.61 रुपए था। इसी तरह डीजल का दाम 46.43 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 48.33 रपए प्रति लीटर हो गया है।
तेल कंपनी के बयान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों वृद्धि होने के कारण मूल्य बढ़ाना अपरिहार्य हो गया था। गुरुवार से प्रति लीटर पेट्रोल दिल्ली में 59.68 रुपये, कोलकाता में 63.76 रुपये, मुंबई में 65.79 रुपये और चेन्नई में 59.13 रुपये में मिलना शुरू हो गया है।
इसी तरह प्रति लीटर डीजल दिल्ली में 48.33 रुपये, कोलकाता में 50.75 रुपये, मुंबई में 55.06 रुपये और चेन्नई में 49.09 रुपये में मिलना शुरू हो गया है।