‘दिव्यांग’ गंगा ने शादी से पहले ससुराल में मांगा शौचालय
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के छुरिया अंतर्गत महरूम ग्राम की एक दिव्यांग युवती गंगा साहू ने शादी से पहले ससुराल में शौचालय बनाने की मांग की है। गंगा ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह को इस आशय का पत्र भोजा है।
विदेशी राम साहू की बेटी गंगा ने पत्र में ससुराल में शौचालय निर्माण करवाने एवं मायके की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से आर्थिक सहायता की मांग की।
मुख्यमंत्री एवं सांसद ने पत्र मिलते ही राजनांदगांव की बेटी की सोच की प्रशंसा करते हुए इस पत्र को गंभीरता से लेकर जिला पंचायत बालोद की सीईओ पद्मिनी भोई साहू को गंगा के ससुराल में शौचालय का निर्माण करने एवं जिला प्रशासन राजनांदगांव को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिव्यांग कन्या को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि गंगा साहू का विवाह बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खैरकट्टा निवासी शिवन कुमार आत्मज सुलराम के साथ 22 अप्रैल को होना तय हुआ है।
गंगा को जब यह पता चला कि उसके होने वाले ससुराल में शौचालय नहीं है तो उसने मुख्यमंत्री एवं सांसद को इस आशय का पत्र लिखा। सांसद सिंह ने इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं जिला पंचायत बालोद को दिए तथा त्वरित कार्यवाही करने को कहा।
सिंह के निर्देश का पालन करते हुए बालोद जिला पंचायत के सीईओ पद्मिनी भोई ने डौंडीलोहारा को पत्र लिखकर ग्राम खैरकट्टा के शिवन साहू के घर शौचालय निर्माण कर उन्हें एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।
सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि गंगा साहू की सोच बताती है कि राजनांदगांव के लोग प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लेकर कितने सजग हैं।