इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ी की एंट्री, जानें किस टीम से खेलेगी मैच.
यह इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक ट्रांसजेंडर खिलाडी पिच पर उतरने वाली है। आगामी टी-20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ कनाडा की डेनियेले मैकगाहे मुकाबले में उतरने वाली है। आपको बता दें कि, 29 वर्ष की मैकगाहे को अगले माह होने वाले क्वालीफायर के लिए कनाडा की महिला टीम में टीम में शामिल किया गया है और यह इसलिेए भी संभव हो सका क्योकि, पुरूष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की पात्रता के मानदंडों शतप्रतिशत खरी उतरी है। यह मुकाबला 11 सितंबर को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट लॉस एंजिलिस में खेला जाएगा।
Also Read: उत्तराखंड में टैक्स इंस्पेक्टर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती….
मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं – मैकगाहे
आईसीसी के यह मौका मिलने के बाद मैकगाहे काफी खुश नजर आ रही है, उन्होने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।हम इसकी पुष्टि करते हैं कि डेनियेले ने आईसीसी की पात्रता संबंधी शर्तों को पूरा किया है और वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खेलने के योग्य है।’
इसके आगे मैकगाहे ने कहा, ‘अपने टेस्टोस्टेरोन का स्तर पता करने के लिए मैने पिछले दो साल से हर महीने खून की जांच कराई है। क्रिकेट खेलते समय इतनी यात्रा करनी होती है कि यह थोड़ा मुश्किल था। मुझे फख्र है, सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कि में उनका प्रतिनिधित्व कर रही हूं।’
ट्रांसजेंडर एथलीट इस वजह से है प्रतिबंधित
गौरतलब है कि, मैकगाहे का चयन उन दिनों में हुआ जब कई खेलों ने सुरक्षा और निष्पक्षता संबंधी चिंताओं की वजह से ट्रांसजेंडर एथलीटों पर लगे प्रतिबंधो को और भी सख्त कर दिए है। एथलेटिक्स, साइक्लिंग और तैराकी सभी ने पिछले 12 महीनों में अपनी ट्रांसजेंडर नीतियों को बदल दिया है, जबकि रग्बी के दोनों कोड भी जैविक रूप से जन्मी महिलाओं के लिए खेल की रक्षा के लिए आगे बढ़े हैं।
Also Read: BHU के पत्रकारिता विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…