अमर ने चखाया इन सितारों को राजनीति का स्वाद
लखनऊ। एक दौर था, जब यूपी से लेकर केंद्र की सियासत में अमर सिंह ने सपा को प्लेयर बनाया। कई नेता उनकी वजह से ही सुर्खियों में आए। साथ ही बॉलीवुड के तमाम एक्टरों को भी राजनीति का ककहरा सीखने का मौका अमर सिंह ने दिया।
जयाप्रदा
– जयाप्रदा पहले तेलुगू देशम पार्टी में थीं।
– अमर सिंह उन्हें समाजवादी पार्टी में लेकर आए।
– 2004 में रामपुर से सपा का सांसद बनवाया।
– 2009 में भी रामपुर से जयाप्रदा सांसद बनीं।
– 2011 में अमर सिंह को सपा से निकाला गया, तो जयाप्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी।
जया बच्चन
– 1992 में एक्टिंग छोड़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल नाम से कंपनी शुरू की।
– कंपनी के तमाम प्रोजेक्ट फेल हो गए। अमिताभ पर काफी कर्ज चढ़ गया।
– उस वक्त अमर सिंह ने अमिताभ की मदद की।
– बच्चन परिवार से करीबी बढ़ने पर जया बच्चन को समाजवादी पार्टी में ले आए और राज्यसभा भिजवाया।
मनोज तिवारी
– बीजेपी में आने से पहले 2009 में मनोज तिवारी सपा में शामिल हुए थे।
– अमर सिंह से नजदीकी की वजह से 2009 में सपा ने गोरखपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया।
– योगी आदित्यनाथ ने मनोज तिवारी को चुनावों में पटकनी दी।
– अमर सिंह के सपा से बाहर जाने पर मनोज ने भी पार्टी छोड़ दी।
नफीसा अली
– 2009 में संजय दत्त की जगह लखनऊ से सपा की उम्मीदवार रहीं।
– नफीसा अली लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकीं।
– चुनाव हारने के बाद उन्होंने भी सपा का दामन छोड़ दिया।
संजय दत्त
– संजय दत्त को अमर सिंह 2009 में सपा में लेकर आए।
– संजय को लोकसभा प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव भी बनवाया।
– मुंबई आर्म्स मामले में सजा की वजह से संजय को टिकट नहीं दिया।
– अमर सिंह के पार्टी छोड़ने पर संजय दत्त ने भी इस्तीफा दे दिया।