नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंप्लॉइज फेडरेशन का जोनल महाधिवेशन अयोध्या में
देशभर से लगभग 5000 प्रतिनिधि और वाराणसी से 25 पुरुष और तीन महिलाएं जांएगी अयोध्या
नार्थ सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एंप्लॉइज फेडरेशन, NCZIEF उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल का 30 वां महाधिवेशन अयोध्या के फैजाबाद मंडल में होगा. यह तीन दिवसीय अधिवेशन 14 से 16 सितंबर तक आयोजित होगा. भेलूपुर वाराणसी मंडल से शुक्रवार को बस को पेंशन यूनियन के महामंत्री प्रेम अग्रवाल और पेंशन यूनियन के संयुक्त महामंत्री शाहा हरी झंडी दिखाकर फैजाबाद मंडल के लिए रवाना करेंगे.
Also Read: वाराणसी: रामनगर बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम की छत ढही, एक की मौत
उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को दिन में 11 बजे भेलूपुर से बस जाएगी और 16 को वापसी होगी. VDIEA, LIC वाराणसी मंडल के बैनर तले 25 पुरुष और 6 महिला साथी बस से महाधिवेशन का प्रचार करते हुए अयोध्या जाएंगे. फैजाबाद मंडल में होने वाले इस महाधिवेशन में प्रीमियम पर जीएसटी आंदोलन की सफलता पर चर्चा होगी. वाराणसी से इस कार्यक्रम का नेतृत्व नारायण चटर्जी, कमरेड भानु श्रीवास्तव, सुमंत कुमार, शैलेंद्र मेहरोत्रा और संगीता गुप्ता करेंगी. बातचीत के दौरान नारायण चटर्जी ने बताया कि फैजाबाद मंडल में अधिवेशन के पहले दिन रैली जुलूस के रूप में अयोध्या मंदिर जाएगी.
ओल्ड पेंशन और क्लास थ्री और फोर में भर्ती पर बनेगा आंदोलन का स्वरूप
इस रैली में लगभग 5000 लोग पैदल जाएंगे. दूसरे और तीसरे दिन डेलीगेट्स सत्र आयोजित किया जाएगा. पहले दिन 5000 की संख्या में लोग इकट्ठा रहेंगे जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक-एक हजार की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि अधिवेशन के दौरान ओल्ड पेंशन, एलआईसी में क्लास थ्री व फोर ग्रुप में नई भर्ती के लिए एक आन्दोलन का स्वरुप बनेगा, LIC के रिटायर कर्मचारी के पेंशन रिवीजन के लिए चर्चा के साथ ही, सभी कर्मचारियों को पेंशन दायरे में लाने, सह, ओल्ड पेंशन पर भी विस्तार से चर्चा होगी. इन सब बिंदुओं पर तत्काल संज्ञान लेने और इसे कड़ाई से लागू करने की भी बात रखी जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनरल सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अवधेश कुमार मौजूद रहेंगे. महाधिवेशन में देश भर के राष्ट्रीय नेताओं में AIIEA के अध्यक्ष वी रमेश, महामंत्री श्रीकांत मिश्रा अमानुल्ला खान, अशोक तिवारी, वीएस रवि, संजीव शर्मा, राजीव निगम भी रहेंगे