शेयर बाजार में जोमैटो की लंबी छलांग, 2 से बढ़कर 253 करोड़ तक पहुंचा मुनाफा …

0

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर ने जमकर उछाल मारा है. इसके साथ ही शुक्रवार को जोमैटो के शेयरों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई जिसके चलते यह 278.45 रुपये पर पहुंच गया है. इस लंबी उछाल के साथ ही कंपनी के शेयर अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं शानदार तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो शेयरों में यह तेज वृद्धि हुई है. जून 2024 तिमाही से कम्पनी का मुनाफा 126 गुना बढ़ा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जोमैटो शेयरों की कीमत 350 रुपये तक बढ़ सकती है.

एक्सपर्ट ने दी जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह

Foreign Brokerage House CLSA (CLSA) ने जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है, वहीं CLSA ने जोमैटो शेयरों पर 350 रुपये का प्राइस का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने पहले जोमैटो शेयरों का मूल्य 248 रुपये टागरेट दिया था. Zomato शेयरों के लिए यह उच्चतम मूल्य लक्ष्य है, 52 सप्ताह में जोमैटो शेयरों का सबसे निचला स्तर 80.99 रुपये तक रहा था.

जोमैटो का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. कम्पनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 74% बढ़कर 4206 करोड़ रुपये था. जोमैटो का रेवेन्यू एक साल पहले 2416 करोड़ रुपये था.

Also Read: शेयर बाजार की बंपर शुरूआत, पहली बार सेंसेक्स 82000 के पार…

एक साल में जोमैटो के शेयर में दोगुना वृद्धि

Zomato के शेयरों में पिछले एक वर्ष में भारी वृद्धि हुई है. 2 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयर 84.90 रुपये पर थे. वहीं एक साल बाद 2 अगस्त 2024 को जोमैटो के शेयर 278.45 रुपये पर पहुंच गए हैं. जोमैटो के शेयरों में पिछले छह महीने में 80 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया है. उस समय, कंपनी के शेयर 143.85 रुपये से 278.45 रुपये पर चढ़ गए हैं. अब तक, जोमैटो शेयरों में 110 प्रतिशत से अधिक का उछाल हुआ है. 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे, लेकिन 2 अगस्त 2024 को ये 278.45 रुपये पर पहुंच गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More