अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए Zomato के फाउंडर व सीईओ दीपिंदर गोयल
Zomato के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल अरबपति बन गए हैं. दीपिंदर गोयल का ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में स्टेक बढ़कर एक अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह जोमैटो के शेयरों में तेजी से वृद्धि है. पिछले कुछ महीनों में जोमैटो शेयरों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का रिकॉर्ड उच्चतम 232 रुपये छू लिया है.
पिछले एक वर्ष में कंपनी के शेयर ने लगभग 190 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसी ने दीपिंदर गोयल को अरबपति बनाया है. दीपिंदर गोयल के पास जोमैटो के करीब 36.94 करोड़ शेयर है. यही कारण है कि 83.55 रुपये प्रति डॉलर के एक्सचेंज रेट से उनके शेयरों का कुल मूल्य 1.02 अरब डॉलर निकला है.
नए साल से लगातार बढ रही है प्लेटफॉर्म फीस
जोमैटो ने हाल ही में दिल्ली और बेंगलुरु में प्लेटफॉर्म फीस को इजाफा करते हुए 6 रुपये कर दी है. इससे पहले अप्रैल में ही कंपनी ने इसे चार रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया था. जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्लेटफ़ॉर्म पर 2 रुपये का शुल्क लगाना शुरू किया था. इसके बाद में इसे 3 रुपये कर दिया गया था. वहीं न्यू ईयर के मौके पर रिकॉर्ड ऑर्डरों से खुश होकर प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफॉर्म शुल्क को 3 रूपए प्रति ऑर्डर से बढाकर 4 रूपए कर दिया गया है.
अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए दीपिंदर गोयल
जोमैटो को अगस्त में प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने के बाद लाभ मिलना शुरू हो गया है. वहीं बात करें अगर सितंबर तिमाही में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. साथ ही दिसंबर तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपये तक का मुनाफा हुआ था. वही देखा जाए तो, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. यही कारण है कि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर लागत बढ़ा दी है. कंपनी फीस बढ़ाती है, जिससे इसके शेयरों का मूल्य बढ़ता जाता है.
Also Read: जल्द बंद हो जाएगी दूरसंचार की यह सरकारी कंपनी, सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट…
दूसरी ओर बात करें जोमैटो बिजनेस की तो, कंपनी हर साल लगभग 85 से 90 करोड़ ऑर्डर देती है. इस तरह देंखे तो कंपनी 85 से 90 करोड़ रुपये प्रति वर्ष अतिरिक्त कमा सकती है. जोमैटो प्रतिदिन लगभग 25 से 30 लाख ऑर्डर भेजता है. यदि जोमैटो हर ऑर्डर पर 1 रुपये अतिरिक्त लेता है, तो वह प्रतिदिन लगभग 25 से 30 लाख रुपये अतिरिक्त कमाता है.