Zomato विवाद में युवक के खिलाफ पुलिस लेगी ये एक्शन
धर्म के नाम पर ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट जोमैटो से खाने का ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस शख्स के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में है।
मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले शख्स को नोटिस भेजने का फैसला किया है। पुलिस के मुताबिक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की है लेकिन पुलिस ने ट्विटर पोस्ट के बारे में खुद विचार किया है और नोटिस भेजने का फैसला किया है।
क्या है मामला-
ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट जोमैटो में एक ग्राहक ने खाने का ऑर्डर इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि खाना डिलिवर करने वाला एक गैर-हिंदू लड़का था।
इसके बाद उस ग्राहक ने जोमैटो एप को अनइनस्टॉल किया और इस पूरे वाकये की जानकारी ट्विटर पर दी।
जोमैटो ने दिया करारा जवाब-
इसके बाद एक मजेदार जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोमैटो ने लिखा कि खाने का धर्म नहीं होता, भोजपन अपने आप में एक धर्म है। ऐप के मालिक ने कहा कि ऐसे ग्राहक हमें छोड़कर जाते हैं तो जाएं।
यह भी पढ़ें: सावन में मुस्लिम राइडर का खाना किया कैंसिल, Zomato ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: स्कूल में हुए थे दो बार फेल, जानें कैसे खड़ी कर दी करोड़ों कंपनी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)