भारत के सर चढ़ा ZARA का बुखार, पिछले साल के मुकाबले 40% सेल बढ़ी
दुनिया का सबसे बड़ा फैशन ब्रांड ज़ारा का क्रेज अब इंडिया में देखने को मिल रहा है. अब बात हो कॉलेज जाने वाले स्टडेंट की या ऑफिस जाने वाले प्रोफेशनल्स की सभी को ज़ारा खूब भा रहा है. विश्वास करने के लिए आप ज़ारा ब्रांड की वित्त वर्ष 2022-23 की सेल देख सकते हैं. जहां पिछेल साल के मुकबले 40 प्रतिशत तक की सेल बढ़ गई है. वहीं ज़ारा का मुनाफा भी 77 प्रतिशत बढ़ा है.
मालूम हो भारत में ज़ारा ब्रांड को सेल टाटा ग्रुप करता है. इसके लिए इंडिटेक्स ने टाटा के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया है. इंडिटेक्स ट्रेंट देशभर में ज़ारा के 20 स्टोर चलाता है.
ज़ारा ने किया बढियां मुनाफा
ज़ारा ब्रांड कका रिवेन्यू 2022-23 में 2,562.50 करोड़ रुपये रहा है. जबकि नेट प्रॉफिट 264 करोड़ रुपये का हुआ है. कंपनी का कहना है कि ज़ारा ब्रांड ने अपनी ब्रांड वैल्यू बनाए रखने के लिए लगातार स्टोर खोले हैं. इसमें भी उसने अपने स्टोर सिर्फ ऊंची गुणवत्ता वाले रिटेल स्पेस में ही ज़ारा ब्रांड के स्टोर्स को खोला है. इसका असर सेल पर देखने को मिला है.
ज़ारा का बैक-एंड और मर्चेंडाइज को सोर्स करने का काम इंडिटेक्स संभालता है. जबकि टाटा ग्रुप का काम स्टोर खोलने के लिए रीयल एस्टेट प्रॉपर्टी और लोकेशन की तलाश करना है.
क्या है ज़ारा के सेल्स का राज
इंडिटेक्स ट्रेंट ने इंडिया में ज़ारा को सक्सेस दिलाने के लिए एक शानदार मॉडल अपनाया, जो ज़ारा अमूमन पूरी दुनिया में फॉलो करता है. ज़ारा दुनियाभर में लेटेस्ट फैशन और डिजाइनर वियर के कॉपीकैट और सस्ते वर्जन तैयार करता है. उसे तेजी से दुकानों तक पहुंचाता है. अगर नया डिजाइन एक हफ्ते में हिट नहीं होता, तो दुनियाभर के स्टोर से वो डिजाइन उठवा लिया जाता है.
भारत में बड़ा हुआ रेडीमेट कपड़ों का कारोबार
भारत में कई ग्लोबल ब्रांड अब दस्तक दे रहे हैं. इसके बावजूद ज़ारा की बढ़ी सेल चौंकाने वाली है. इसकी एक वजह देश में रेडीमेड कपड़ों का कारोबार बढ़ना है. 2022-23 में इंडिया का अपैरल मार्केट 15 प्रतिशत हुआ है. ट्रेंट देश में इंडिटेक्स ग्रुप के साथ मासिमो दुती के स्टोर भी चलाती है. इस कंपनी का रिवेन्यू भी वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ा है.
Also Read: इस एयरलाइन कंपनी में सरकार करेगी 300 करोड़ का निवेश