रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी हैं : युवराज सिंह
विश्व कप फुटबॉल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील (Brazil) की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिए खेलते हैं।
युवराज ने यूट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा, ‘‘पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबॉल खेलती है
फुटबॉल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं। भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबॉल खेलती है। युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के फुटबॉल कौशल पर भी टिप्पणी की।
Also Read : जहां पुरुष राजमिस्त्रियों का ही वर्चस्व है, गायत्री बनी रानी मिस्त्री
भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक युवराज सिंह ने कहा, ‘‘विराट कोहली बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकता है लेकिन वह गोल नहीं कर सकता। उसके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उसे इस पर काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या फुटबॉल के लिए नहीं बने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह को फुटबॉल नहीं खेलना चाहिए।
रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी हैं
हार्दिक पांड्या भी खराब फुटबॉलर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी हैं। वह गेंद पास कर देते हैं और हिलते भी नहीं है। हमेशा ऑफ साइड में खड़ा रहता है। जहीर खान भी दौड़ना नहीं चाहते।
आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिए। जब भी फुटबॉल खेलते हैं तो चोटिल हो जाते हैं। यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबॉलर कौन है? युवराज ने कहा,‘‘ माही (महेंद्र सिंह धोनी) बेहतरीन फुटबॉलर हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)