वीर अब्दुल हमीद का अनुसरण करें युवा, संघ प्रमुख ने परमवीर चक्र विजेता को दी श्रद्धांजलि

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को गाजीपुर के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुहल हमीद पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने वीर अब्दु्ल हमीद और उनकी धर्म पत्नी रसूलन बीबी की प्रतिमा पर माल्यावर्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत को वीर अब्दुल हमीद के परिजनों ने सम्मानित किया. इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मेरे पापा परमवीर नामक पुस्तनक का विमोचन किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वीर अब्दुल हमीद का अनुसरण करें.

जीवन जीने का सर्वोत्तम उदाहरण वीर अब्दुल हमीद

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर उनके कुर्बानी पर यही बाकी निशां होगा. जीवन जीकर अपने अनुभव के आधार पर स्मृति बनाने वाले ये भगवान स्वरुप लोग हैं. यह कठिन तपस्या है. उन्होने कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं एक योगी होते हैं जो सत्या के लिए निरंतर साधना करते हैं. दूसरे वह मानव होते है जो सत्य के लिए रण में लड़ते हैं और वीरगति को प्राप्त होते हैं. इसलिए वह उत्तमगति के अधिकारी होते हैं. वीर सैनिक अपने प्राण देकर अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हैं. वह अपने लिए नही अपने देश के लिए जीते हैं और देश के लिए लड़ते हैं.

वीर अब्दुल हमीद का उदाहरण सबसे उत्तदम हैं कि जीवन कैसा होना चाहिए. उन्होीने देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देकर अपने नाम को अमर कर लिया, इसीलिए हम लोग उनको याद करते हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी लोगों को वर्ष में एक बार जरुर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुुल हमीद धाम में आना चाहिए और उनके स्मृतियों को स्मरण कर आचार-व्यवहार के प्रयोग में अपनाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन मंसूरी और संचालन संतोष यादव ने किया.

हथिराम मठ में लिया आशीर्वाद

सिद्धपीठ हथियाराम मठ में संघ प्रमुख मोहन भागवत का भव्य स्वागत हुआ. संघ प्रमुख मोहन भागवत हथियाराम मठ पर पहुंचते ही महामंडलेश्वेर भवानी नंदन यति, जिला प्रशसन के तरफ से डीएम आर्यका अखौरी, एसपी ओमवीर सिंह, व सत्यलदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह सहित अन्यर गणमान्य लोगों ने उनका स्वापगत किया. उन्होंपने बुढि़या माई के मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया.

 Also Read:  वाराणसीः पीएफटी फेफड़ों की बीमारियों का निदान और उपचार करने में करती है मदद 

इसके पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार की सुबह वाराणसी में संघ की शाखा लगाई. ध्वज प्रणाम के बाद नियमानुसार शाखा का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ. इसमें प्रांतिय पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान भागवत ने कहा कि संघ की विचारधारा काफी मजबूत है. इससे हम जीवन को सरल बनाते हैं. कहा कि हिन्दू समाज उन्नति एकता में ही है, इसे बनाए रखना हमारा लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप के जीवन आचरण को अपनाने की अपील की.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More