युवक ने ट्विटर पर पोस्ट किया सुसाइड नोट, फिर खा लिया जहर…
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां प्यार में धोखा खाए युवक ने चार पन्ने सुडाइड नोट ट्विट्टर पर पोस्ट कर अपने ऑफिस में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया. उसने अपनी पोस्ट को पीएम मोदी और सीएम योगी को भी टैग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. खुदखुशी के लिए अपनी प्रेमिका और उसके परिवार को दोषी बताते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
आधार बनाने वाली कंम्पनी में करता था काम…
दरअसल जैतपुर का रहने वाला सत्यम चौकसिया आधार बनाने वाली कंम्पनी में काम करता था .सत्यम के उसका चेतगंज इलाके में रहने वाली एक लड़की वैशाली से करीब दस साल से जान पहचान थी. सत्यम के अनुसार वह उसे हद से ज्यादा प्यार करता था. उससे शादी करना चाहता था. लेकिन किसी कारण वश परिवार वाले शादी के लिए तैयार नही थे. वैशाली ने भी परिवार वालो के कारण शादी से मना कर दिया था. इससे परेशान सत्यम ने सुसाइड का फैसला कर लिया. महमूरगंज स्थित अपने ऑफिस में ही उसने जहर खाकर जान दे दी।
युवक ने लिखा सुसाइड़ नोट…
“हर बार लड़के ही गलत नहीं होते हैं. मुझे न्याय चाहिए। प्लीज, आप लोग न्याय दिलाइए. मेरा 10 साल का गहरा रिश्ता था. महिला मित्र वैशाली और उसके परिवार वालों ने मेरे साथ धोखा किया है. इसे प्रूफ करने के लिए मोबाइल पर लंबी-लंबी चैट है. मोबाइल के गैलरी में कई फोटो के साथ ढेरों सबूत हैं. जो पुलिस को जांच में मिल जाएंगे।
परिवार वालो से मांगी माफी….
साथ ही सत्यम ने अपने माता-पिता और 2 शादीशुदा बहनों से माफी मांगी, घर पर ट्यूशन पढ़ने वाली 2 बच्चियों से भी माफी मांगी. 4 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद ट्विटर पर पीएम, सीएम, यूपी पुलिस और सत्या फाउंडेशन को टैग किया था. इसके बाद एक्शन में आई डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सत्यम सल्फास खा चुका था और कुछ देर में उसकी मौत हो गई।
मेरे बेटे को धोखा मिला….
27 साल का सत्यम सागर चौरसिया आधार कार्ड कर्मचारी था. सत्यम के पिता ने कहा, “वैशाली से उसका अफेयर था. ये रिलेशन 10 साल पुराना था. उसने अपने सुसाइड नोट में धोखा देने का जिक्र किया. मेरे बेटे को धोखा मिला, जिसके बाद उसने जान दे दी।
तबियत ठीक नहीं लग रही- सत्यम
सत्यम ने अपने ट्वीट में सत्या फाउंडेशन के चेतन उपाध्याय को भी टैग किया था. चेतन ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी यूपी पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने हमसे एड्रेस पूछा, जिसकी जानकारी हमें नहीं थी. लेकिन, पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन की मदद से सत्यम को ट्रैक किया. हमने सत्यम को कॉल किया तो वह बोला- सर, तबियत ठीक नहीं लग रही है घबराहट हो रही है. इसके बाद फोन कट जाता है. और दोबारा कॉल नहीं उठती है. यहां से उसे लेकर सभी अस्पताल जाते हैं।
ALSO READ- आज 31वां जन्मदिन मना रही दिशा, कभी टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ा था नाम…