Varanasi में एक करोड़ 84 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार
वाराणसी जंक्शन से कैंट जीआरपी ने सोमवार को एक युवक को विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी ने पूछताछ के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. आयकर अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से मिले विदेशी मुद्रा अमेरिका, जापान, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, रूस के हैं. बरामद विदेशी मुद्रा की रुपये में कीमत एक करोड़ 84 लाख 29 हजार 983 है.
Also Read : वाराणसी में 24 घंटे में दूसरी हत्या : अधिवक्ता के बाद महिला की चाकू मारकर हत्या
बलरामपुर जिले का रहनेवाला है संदीप
जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि पिट्ठू बैग लिए एक युवक लखनऊ से बिहार के गया जा रहा था. कैंट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने उसके बैग की जांच की तो विदेशी मुद्राएं मिलीं. उसका नाम संदीप कुमार पुत्र रामनेरश है और वह बलरामपुर जिले के मथुरा बाजार का निवासी है. पूछताछ में बताया कि गया में उसकी एजेंसी है. लेकिन विदेशी मुद्रा के बाबत कोई साक्ष्य नही दिखा सका. उसका चालान कर मामले की जांच की जा रही है.