लॉकडाउन में रोका तो चढ़ा दी कार, दारोगा को बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा
देश में हर जगह कोरोना वारियर्स पर हमला होता नज़र आ रहा है। हाल ही में पटियाला में निहंग सिख के हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काटे जाने के बाद अब जालंधर का एक वीडियो सामने आ रहा है। ये वीडियो मिल्क बार चौराहे का है जहां शनिवार के दिन सुबह करीब 8 बजे एक युवक कार लेकर निकला था। उसे रोकने के लिए एएसआई मुल्क राज ने कहा तो युवक ने उन्हें अपनी कार की बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटा।
एएसआई को कार की बोनट पर घसीटा-
इसी बीच मौका पाकर एडिशनल एसएचओ गुरदेव सिंह ने पीछा करके युवक को बाकी कर्मियों के साथ मिलकर काबू कर लिया। युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की गयी और उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है, जबकि युवक खुद को नाबालिग बता रहा है। उसे हिरासत में लेकर बयान दर्ज कर रही है। साथ ही आरोपी युवक के परिजनों को भी बुलाया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-
गनीमत की इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। खबरों के मुताबिक इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर क़ाबू कर लिया। मामले को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘खलनायक’ बना बसपा नेता का भतीजा
यह भी पढ़ें: Video : छात्रा ने दारोगा से की हाथापाई, वर्दी पर लगे स्टार नोचे, वर्दी फाड़ी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]