पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया जमकर बवाल, थाने का घेराव कर की पथराव और आगजनी
शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपित की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव किया है और कई गाड़ियों के शीशे तोड़े।
लामबंद होकर ग्रामीण हाईवे पर उतर पड़े। इसके बाद टायर जलाकर आगजनी की और हाईवे जाम कर दिया। मामला बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र का है।
हंगामा शांत कराने के लिए आधा दर्जन थानों की पुलिस को लगाया गया है। थाने के सामने से बेकाबू भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।
क्या है पूरा मामला-
हिरासत में मरने वाले शख्स का नाम धर्मेंद्र मांझी है। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से धर्मेंद्र माझी की मौत हुई है।
ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए और परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराएं।
यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में 22 दिनों में फैसला, दोषी जिंदगी भर रहेगा सलाखों के पीछे
यह भी पढ़ें: निर्भया केस : कल फांसी, कोर्ट के सामने बेहोश हुई दोषी की पत्नी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]