रील बनाकर जीत सकते हैं लाखों रूपए, जानें क्या है सरकार की योजना ?
सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो, ट्रेन और पहाड़ी पर रील बनाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग रेलवे स्टेशन और ट्रेन कंटेंट क्रिएटिविटी को दिखाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे मामले भी अक्सर सामने आते हैं, जिनमें लोग रील बनाते समय अपनी जान भी खतरे में डाल लेते हैं. वहीं अब कंटेंट क्रिएटर को ये सब छिपाने की आवश्यकता नहीं होगी. अब आप बिना डर व भय के रील बना सकते हैं. रेलवे ने अब आपको ट्रेनों और स्टेशनों पर छोटे वीडियो बनाने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा आपको रील बनाने के लिए 1,50000 रुपये का पुरस्कार भी मिल सकता है, जानिए इसकी पूरी जानकारी …
नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता
रील बनाकर आप नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपटीशन में भाग ले सकते हैं. इस कंपटीशन की घोषणा नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने की है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने वीडियो के लिए स्टोरी खुद सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन इसके कुछ नियम हैं. प्रतियोगिता में भेजे जाने वाले वीडियो आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को क्रिएटिव तरीके से दिखाया जाना चाहिए.
जानें क्या है नियम ?
क्रिएटर्स को छोटे वीडियो बनाने के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन का उपयोग करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में शॉर्ट फिल्म बना सकते हैं. वहीं आपकी फिल्म 1080 MP4 या MOV फॉर्मेट में और मेगापिक्सल में होनी चाहिए. साथ ही आपकी रील को समझ आनी चाहिए और उसमें क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाना चाहिए.
जानें कितनी होगी कमाई ?
इसके साथ आती है अब कमाई की बात तो, आपको बता दं कि आपकी शॉर्ट फिल्म सबसे अलग, अच्छी और सबको पसंद आती है तो आपकी फिल्म सेलक्ट कर ली जाएगी. इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टॉप 3 विनर्स को कैश प्राइज दिया जाएगा और इसमें जो सबसे पहले नंबर पर सलेक्ट होगा उसे 1,50,000 रुपये, दूसरे विनर को 1,00000 और तीसरे 50,000 रूपए की प्राइज मनी दी जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए वीडियो सबमिट करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर रखी गई है.
Also Read: सावधान ! शादी के सीजन में दावत, कहीं लग न जाए लाखों का चूना…
जानें कैसे करें अप्लाई ?
ईमेल का माध्यम से आप कंप्टीशन में भाग ले सकते हैं. इसके लिए सब्जेक्ट में “Namo Bharat Short Film Making Competition Application” लिखकर pr@ncrtc.in पर ईमेल भेजना होगा. मेल में अपनी सभी डिटेल्स भरें जैसे अपना पूरा नाम, 100 शब्दों में अपनी कहानी की स्क्रिप्ट और वीडियो का समय डालकर मेल भेंजे.