iPhone 14 की खरीद पर बचा सकते हैं 20 हजार, बस करना होगा ये काम

0

भारत में मिलने वाले आईफोन 14 का शुरुवाती दाम 79,900 रूपए है. यह ए15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित फोन को किसी भी रौशनी में बेहतर फोटो लेने के लिए एक विकसित कैमरा दिया गया है, अगर आप चाहते है एक लेटेस्ट आईफोन लेना तो अमेजन का ये ऑफर आपको काफी पसंद आ सकता है बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ, अमेजन आपको आईफोन 14 को 57,100 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है.

क्या आप सोच में पड़ गए कि ऐसा कैसे हो सकता है? हम आपको बतातें कि आईफोन 14 आपको कैसे इतनी कम कीमत पर मिल सकते हैं. आईफोन 14 का 128जीबी स्टोरेज वाला मॉडल वर्तमान में अमेजन पर 78,400 रुपये में बिक्री के लिए लिस्टेड है. लेकिन, आप इसमें मिले कई तरह के ऑफर का लाभ उठाकर इसकी कीमत को लगभग 20 रुपये तक नीचे गिरा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अनुसार, अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन लेते है तो आपको 5,000 तक की फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते है. जिससे इस फोन की कीमत घटकर 73,400 रुपये हो जाती हैं इसके साथ आप इस फोन को आईफोन 13 के साथ एक्सचेंज करते है तो आपको 16,300 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते है. इस तरह से आईफोन 14 की कीमत गिरकर 57100 रुपये आ जाएगी.

Also Read: अब WhatsApp से भेजने पर खराब होगी नहीं फोटो क्वॉलिटी! इन स्टेप्स से बदलें सेटिंग्स

आईफोन 14 के फीचर्स:

ऐपल के आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. हैंडसेट सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और इस पर कोई लिक्विड गिरने से इसे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह ऐपल ए15 बायोनिक चिपसेट पर चलता है. इसके 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं. हैंडसेट को मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Also Read: Sony ने लॉन्च किये पानी की बोतल से बने Earbuds, मार्बल जैसा डिजाइन, जानें कीमत

कैमरे के साथ कमाल के फीचर:

आईफोन 14 का रियर में 2 कैमरे हैं. इसमें एक 12एमपी का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 12एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर है. हैंडसेट में सेल्फी के लिए 12एमपी का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 30 एफपीएस के 4के डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ एक सिनेमैटिक मोड दिया गया है. स्थिर हैंडहेल्ड वीडियो के लिए एक एक्शन मोड भी है. ऐपल के अनुसार, फुल चार्ज के बाद 20 घंटे तक आप इस पर वीडियो चला सकते हैं. ये 5जी को सपोर्ट करता है और फेसआईडी अनलॉक के साथ आता है. इसमें एसओएस और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर भी हैं.

Also Read: जानें फ्री के पानी की मिनरल वाटर बनने तक की पूरी कहानी, ऐसे आया बोतल ब्रांड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More