बांटने वाले तुम और काटने वाले भी तुम, योगी के बयान पर खड़गे का पलटवार…

0

नई दिल्ली: झारखण्ड में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की लिए सभी पार्टियां जोर- शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. वहीं सभी दलों की बीच आरोप- प्रत्यारोप के साथ बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी बीच आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने यूपी सीएम के बयान ” बटेंगे तो कटेंगे ” पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी.

पीएम और शाह पर साधा निशाना…

रांची में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. कहा कि आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले व्यक्ति को आप कैसे वोट दे दे रहे हैं. उन्होंने कहा की BJP आप लोगों को बांटना चाह रही है.

पीएम मोदी का भाषण जुमलाः खड़गे

रैली के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की पीएम मोदी का भाषण महज एक जुमला है. क्योंकि उनके गृहमंत्री कहते थे कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था. ये लोग आदतन झूठे हैं. पहले इन्होंने 15-15 लाख रुपये देने की भी बात कही थी. आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं.

ALSO READ : उत्तर प्रदेश में अब केंद्र नहीं कमेटी करेगी DGP की नियुक्ति…

अंग्रेजों की तरह बांटना चाहती है BJP…

बता दें कि जनसभा में खड़गे ने कहा कि मोदी आपके मंगलसूत्र और मवेशियों को चुराने वाले हैं. वह आपकी संपत्ति छीनकर अम्बानी और अडानी को देने वाले हैं. आरएसएस-बीजेपी आपको अंग्रेजो की तरह फुट डालो-राज करो की नीति के तहत बांटना चाहती है, आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है. बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं. आप क्या कर रहे थे ? भुट्टे छील रहे थे क्या .’

ALSO READ : जानें एक्स पर क्यों ट्रेंड हो रहा ”रजत दलाल” ?

सीएम योगी पर भी उठाए सवाल…

इतना है नहीं पार्टी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुखिया पर भी सवाल उठाए और योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ टिप्पणी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा की बांटने वाले यही लोग है और काटने वाले भी यही लोग हैं. ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More