‘मूड ऑफ द नेशन’ में योगी का जलवा, टॉप 3 में INDIA गठबंधन का दबदबा…

0

यूपी: ‘मूड ऑफ द नेशन‘ में एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सिर ताज सज गया है. सर्वे कर देश के 30 राज्यों में पता किया गया कि देश में सबसे बेहतर सीएम कौन है तो देश की 33 फीसद जनता ने योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाई है. इस सर्वे के जनता के राय के कुछ और भी तथ्य भी निकलकर सामने आए हैं.

सर्वे में योगी ने हासिल किया शीर्ष स्थान…

बता दें कि आजतक के ताजा सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सर्वे के आंकड़ें बताते हैं कि अगस्त 2024 में 33.2% लोगों ने उन्हें सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना. हालांकि, इसी साल फरवरी 2024 में उनका समर्थन 46.3% था. वहीं अगस्त 2023 में हुए सर्वे में योगी को 43% रहा.

केजरीवाल को दूसरा स्थान…

वहीं, इस सर्वे के मूड में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, लेकिन उनका समर्थन पहले से घटा है. अगस्त 2024 में 13.8% लोगों ने उन्हें सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना, जबकि फरवरी 2024 में 19.6% और अगस्त 2023 में 19.1% ने उन्हें अपना समर्थन दिया था.

ममता बनर्जी तीसरे स्थान पर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं. कोलकाता कांड के बाद भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ पहले के मुकाबले बढ़ा है. अगस्त 2024 में 9.1% लोगों ने उन्हें समर्थन दिया, जो पिछले सर्वेक्षण (फरवरी 2024 – 8.4% ) से थोड़ा बढ़ा है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को 4.7% लोगों का समर्थन मिला, जो फरवरी 2024 के 5.5% और अगस्त 2023 के 5.6% से कम है. इसी तरह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 4.6% लोगों का समर्थन मिला. आपको बता दें कि उन्हें इस सर्वेक्षण में पहली बार शामिल किया गया था.

ALSO READ: पुलिस भर्ती परीक्षाः वाराणसी में कड़े इंतजाम, परिंदा भी मार न सके पर

ALSO READ: चंद्रयान -3 के एक साल पूरे होने पर देश मना रहा स्पेस डे…

सीएम योगी ने बनाई अलग पहचान…

अगर बात योगी की करें तो योगी ने प्रदेश में बीते साढ़े सात साल में कानून-व्यवस्था से लेकर बड़े स्तर पर काम किया है. इसके चलते उनके बुलडोजर मॉडल को अलग पहचान मिली है. साथ ही, प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मिशन मोड में कार्य किया. इसके साथ ही यूपी को उद्योग प्रदेश बनाने में जुटे योगी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव हासिल किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More