योगी सरकार का फरमान… न अखबार में लेख लिखें, न TV-रेडियो पर बोलें…

0

यूपी की योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव परिणाम संतोषजनक न आने के बाद प्रदेश के अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं, आज सरकार ने अपने अधिकारियों औरकर्मचारियों के लिए मीडिया की नई गाइडलाइन्स जारी की है. कहा जा रहा है की अब अफसरों और कर्मचारियों को बोलने के लिए पहले सरकार ने अनुमति लेनी होगी.आदेश में कहा गया है कि जिसको भी मीडिया में कुछ बोलना है उसको सरकार से इस बात की अनुमति लेनी होगी. बिना अनुमति कोई भी सरकारी अफसर कुछ भी पोस्ट या लिख नहीं सकता.

तय हुए सोशल मीडिया के लिए नियम…

बता दें की योगी सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया के लिए भी नियम तय कर दिए है. सरकार ने नया शासनादेश जारी कर दिया है. इसमें सख्ती में कहा गया है कि कोई अधिकारी और कर्मचारी मेडिया के लिए न कुछ लिखेगा और न ही कुछ बोलेगा. आदेश में कहा गया है की हर अफसर को इस आचरण नियमावली का पालन करना होगा.

क्या कहती है अधिसूचना?…

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के सरकारी कार्मचारियों के आचरण को विनियमित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की आचरण नियमावली, 1956 प्रभावी है. इस आचरण नियमावली के नियम-3(2) में यह व्यवस्था है कि हर एक सरकारी कर्मचारी सभी समयों पर, व्यवहार और आचरण को विनियमित करने वाले अन्तर्निहित शासकीय आदेशों के अनुसार आचरण करेगा. इसके अलावा नियमावली के नियम-6, 7 और 9 में समाचार पत्रों या रेडियों से सम्बन्ध रखने और सरकार की आलोचना आदि के सम्बन्ध में प्राविधान किए गए हैं.

Bigg Boss OTT इन 14 कंटेस्टेट ने मारी एंट्री, देखें तस्वीरें….

इन मीडिया पर लागू होंगे आदेश?

आदेश में साफतौर पर कहा गया है की कोई भी अधिकारी बिना किसी शासनादेश या फिर मंजूरी के किसी भी तरह के प्रसारण में भाग नहीं लेगा या किसी समाचार पत्र या पत्रिका को लेख नहीं भेजेगा चाहे गुमनाम, अपने नाम में या किसी अन्य व्यक्ति के नाम से. किसी समाचार पत्र या पत्रिका को कोई पत्र नहीं लिखेगा. हालांकि इस आदेश में ये बात भी कही गई है कि ऐसे प्रसारण या लेख जो केवल साहित्यिक, कलात्मक या वैज्ञानिक हों, के लिए किसी तरह के स्वीकृति-पत्र को प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी.

इस आदेश के अंडर प्रिन्ट मीडिया (समाचार पत्र-पत्रिकाएं इत्यादि), इलेक्ट्रानिक मीडिया (रेडियो और न्यूज चौनल इत्यादि), सोशल मीडिया (फेसबूक, एक्स (पूर्व में ट्विटर) वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि और डिजिटल मीडिया (समाचार पोर्टल इत्यादि) शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More