रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर
वाराणसी : रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए प्रदेश सरकार यूपी में दो दिन तक रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओ को फ्री सेवा मुहैया कराएगी। यह आदेश रोडवेज और सिटी बस में लागु होगा। शाशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार ३० अगस्त की रत १२ बजे से ३१ अगस्त की रत १२ बजे तक पुरे प्रदेश में महिलाओ से यात्रा के दौरान कोई भी किराया नहीं लिया जायेगा। जिससे महिलाये इस रक्षाबंधन पर पुरे उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले में फ्री में यात्रा कर सकेगी। इसके साथ ही वाराणसी सहित प्रदेश के १४ शहरो में चलने वाली इलेक्ट्रानिक बसों में भी महिलाये निशुल्क यात्रा कर सकेगी।
also read : Vivoने लांच किया रंग बदलने वाला फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी, कीमत…
इस आदेश के बाद अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को अपने भाई के घर आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि इस आदेश के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं राखी के दिन भाई से मिल सकेंगी. त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार की ओर से उठाया गया ये कदम बेहद सराहनीय है. हालांकि पिछले कुछ सालों से अक्सर ये देखा जाता है कि राखी के दिन सरकारें एक दिन के लिए निशुल्क सेवा शुरू कर देती हैं. लेकिन इस बार दो दिन रक्षाबंधन पद रहा है इस वजह से सरकार दो दिन के लिए फ्री सेवा दे रही है.
दो दिन मनाया जायेगा रक्षा बंधन का त्यौहार
इस बार सावन पूर्णिमा को भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर दिनभर भद्रा का साया मंडराता रहेगा। ऐसे में भाइयों की कलाई पर नेह की डोर दिन में नहीं सज सकेगी। शुभ मुहूर्त में भद्रा काल के बाद ही बहनें तिलक लगाकर भाइयों को राखी बांध सकेंगी। दूसरे दिन भी सुबह 7:05 बजे तक पूर्णिमा मिलने की वजह से रक्षाबंधन का पर्व इस बार दो दिन मनाया जा सकेगा। शुभ मुहूर्त को लेकर बहनों को लंबा इंतजार करना होगा।
also read : पाकिस्तान के अरशद नदीम को मात देकर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास…
पंचांग के मुताबिक इस बार 30 अगस्त की सुबह 10:58 बजे पूर्णिमा लग रही है। पूर्णिमा लगने के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा। खास बात यह भी है कि इस बार पूर्णिमा तो मिल रही है, लेकिन श्रवण नक्षत्र नहीं मिलेगा।इस बार के श्रावण शुक्ल पक्ष की भद्रा से युक्त पूर्णिमा धनिष्ठा नक्षत्र में आ रही है। इतना ही नहीं भद्रा काल पूरे दिन बना रहेगा। रात को 9:15 बजे के बाद भद्रा उतरने पर ही रक्षाबंधन का मुहूर्त है।