आधुनिक हथियारों की खरीद पर 96 करोड़ खर्च करेगी योगी सरकार, पुलिस होगी और सशक्त

0

लखनऊ: प्रदेश में पुलिस को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार 96 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से राज्य पुलिस शस्त्रागार, कोर्ट की सुरक्षा और आंतरिक संचार को मजबूत किया जाएगा. गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. हथियारों की खरीद जल्द ही शुरू होगी.

गृह विभाग के मुताबिक, प्रदेश की योगी सरकार ने 5600 9MM पिस्टल, 5.56 MM की 2000 राइफल, 9MM की 15.50 लाख कारतूस की खरीद, अदालतों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के लिए 500 बॉडी-वार्न कैमरे और अयोध्या में पुलिस कर्मियों के बीच बेहतर संचार के लिए उन्नत रेडियो प्रणाली की खरीद के लिए बजट को मंजूरी दी गई है.

पुलिस के हाथ में दुनिया की लोकप्रिय पिस्टल…

बता दें कि बजट के अंतर्गत जिन हथियारों की खरीद होनी है. उसमें 9 एमएम पिस्टल शामिल है, जो दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय है. एक 9 एमएम पिस्टल की कीमत 83,700 रुपये है. सरकार ने 5,600 पिस्तौल के लिए करीब 46.87 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है.

इसके अलावा 5.56 एमएम राइफल, जो एक सटीक हल्की, कॉम्पैक्ट और आसान हथियार है जो स्थलीय और समुद्री कार्यों के लिए उपयुक्त है. यह राइफल गैस से चलने वाली है, जो गोला-बारूद के संरक्षण के लिए सिंगल शॉट और तीन राउंड बर्स्ट में फायर कर सकती है.

जानें क्या है 5.56 एमएम राइफल की कीमत…

बता दें कि एक 5.56 एमएम राइफल की कीमत करीब सवा लाख रुपये है. सरकार ने 2000 राइफलों की खरीद के लिए लगभग 24.20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है. खास बात यह है कि यह रायफल लीवर बदलने की एक साधारण क्रिया सिंगल शॉट, तीन राउंड बर्स्ट चयन करने की अनुमति देती है.

अयोध्या में बनेगा रेडियो बेस स्टेशन…

जानकारी मिल रही है कि सरकार ने रामनगरी अयोध्या में रेडिओ बेस स्टेशन बनाने के लिए मंजूरी दी दी है.पुलिस बलों की बेहतर आंतरिक संचार प्रणाली के लिए इस रेडियो बेस स्टेशन की खरीद के लिए 3.7 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है. इसमें 2.24 करोड़ रुपए (करीब 56 लाख रुपये प्रति यूनिट) के चार रेडियो बेस स्टेशन और बाकी 1.46 करोड़ रुपए पावर सपोर्ट सिस्टम, ओमनी डायरेक्शनल एंटीना और नेटवर्क मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर सहित इसके सहायक उपकरण शामिल हैं. यह स्टेशन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निःशुल्क आंतरिक रेडियो नेटवर्क देगा.

ALSO READ : महाराजा एक्सप्रेस – वाराणसी में अतिथि देवो भव: परम्परा का विस्तार, मेहमानों का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत

गोला- कारतूस खरीद के लिए भी मंजूरी…

गृह विभाग के मुताबिक सरकार की तरफ से 18.56 करोड़ रुपये का बजट गोला और कारतूस खरीद के लिए स्वीकृति किया गया है. जिसमें 5.56 एमएम राइफल और 9 MM की पिस्टल के कारतूस शामिल है.

ALSO READ: Jammu-Kashmir में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किये दो आतंकी

सुरक्षा के लिए 500 बॉडी वार्न कैमरे

वहीँ, यह भी बताया जा रहा है कि न्यायालयों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए बॉडी वार्न कैमरे खरीद करने की भी मंजूरी दी है. गृह विभाग ने 500 बॉडी-वार्न कैमरों की खरीद के लिए 2.5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है, जो प्रदेश भर की अदालतों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों को दिए जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More