11 से 13 सितंबर तक योगी सरकार करेगी सेमीकॉन इंडिया 2024 की मेजबानी, मोदी करेंगे शुभारंभ …

0

प्रदेश की योगी सरकार सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. इसी के चलते योगी सरकार प्रदेश में इंडिया एक्सपो का आयोजन करने जा रही है. सरकार इसका आयोजन 11 से 13 सितम्बर तक नोएडा में करेगी.

भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने में मदद करने के लिए सेमी और मेसे मुएनचेन इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया-ईएलसीआईएनए के साथ इस कार्यक्रम के लिए साझेदारी कर रहे हैं.

पीएम मोदी करेंगें शुभारंभ …

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि, भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में एक उभरता हुआ प्लेयर है. अनुमान है कि इस क्षेत्र का चिप बाजार 2026 तक 55 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी इस क्षेत्र में संभावनाओं को देखते हुए सेमीकंडक्टर उद्योगों को आमंत्रित कर रहा है.

यूपी में स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के सृजित होंगे अवसर

सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेले हैं. अन्य सभी सेमीकॉन एक्सपोजिशन की तरह, सेमीकॉन इंडिया भी व्यापक प्रदर्शनियों, सूचनाप्रद कार्यक्रमों और अद्वितीय नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा. इसमें विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा, जो यहां लोकल लीडर्स और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे, ताकि उन्हें अपने बिजनेस के विस्तार के नए अवसर मिल सकें.

ALSO READ: पंत बने जासूस, टीम इंडिया “ए“ की लिए बने खलनायक…

दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स

सेमिकॉन इंडिया 2024 के शेड्यूल के अनुसार, 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर अपने स्टॉल्स लगाएंगे. पहले दिन 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा.

ALSO READ: क्यो मनाई जाती है ऋषि पंचमी, क्या है इसका महत्व

भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा. दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे. वहीं अंतिम दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की जर्नी पर प्रस्तुतिकरण होगा. आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More