बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार, पत्नी बनेंगी ओएसडी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एटीएस के तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी स्वर्गीय एएसपी राजेश साहनी की मौत के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी(Yogi government) ने एटीएस के दिवंगत एएसपी के परिवार पर भी ध्यान दिया है।

बेटी की पढ़ाई का खर्च और पत्नी को ओएसडी का पद

एटीएस एएसपी राजेश साहनी की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी की ओर से घोषणा की गई कि उनकी बेटी की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार(Yogi government) उठाएगी। इसके साथ ही उनकी पत्नी को पुलिस विभाग में ओएसडी का पद ऑफर किया गया है।

पीपीएस एसोसिएशन की सीएम से मुलाकात

सीएम ने कहा है कि यदि उनकी पत्नी सरकारी सेवा में आना चाहती हैं तो उन्हें पुलिस महकमें में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) का पद दिया जाएगा। इतना ही नहीं, येोगी सरकार(Yogi government) ने निर्देश दिये कि दिवंगत एएसपी परिवार के लिए सरकारी आवास की सुविधा बनी रहेगी।

letter of cmo up

राजेश साहनी की मौत के बाद पीपीएस एसोसिएशन की मीटिंग हुई थी, जिसमें पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने का फैसला किया गया था। इसके बाद पीपीएस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल की सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी। उनसे पीड़ित परिवार की तरफ से सहायता के लिए मांगें रखी थीं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद सीएम योगी ने इस सम्बन्ध में गृह विभाग को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Also Read : सिपाही के एक ट्वीट से चली गई नौकरी, ये है वजह…

एटीएस दफ्तर में आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच

राजेश साहनी ने पिछले दिनों एटीएस दफ्तर में आत्महत्या कर ली थी। जानकारी मिली कि उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, लेकिन इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

पीपीएस एसोसिएशन ने की थी नौकरी देने की मांग

बता दें कि प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह से पीपीएस एसोसिएशन ने साहनी की परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की थी। इसके अलावा एसोसिएशन ने राजेश साहनी के पीड़ित परिवार का खर्च भी वहन करने और परिवार को आजीवन आवास की सुविधा बनाए रखने की मांग की। इसके अतिरिक्त परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद की भी मांग की गई थी। सरकार(Yogi government) ने अभी पेंशन और आर्थिक मदद पर तो निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अन्य मांगें स्वीकार कर ली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More