योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, जानें क्या होगा फायदा…
देश में लोकसभा चुनाव से पहले देश में अपनी साख जमाने में लगी प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. महंगाई भत्ता राज्य सरकार ने 4% बढ़ा दिया है. इसके चलते कर्मचारियों को अब 46 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश वित्त विभाग ने जारी किया है. यह आदेश जनवरी 2024 से लागू होगा. सरकारी निर्णय से खजाने पर 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा वहीं राज्य के 28 लाख कर्मचारियों को इस निर्णय से लाभ होगा.
किसे मिलेगा DA बढ़ोतरी का लाभ ?
यह आदेश वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का जारी किया है. इस बढोतरी का लाभ 10 लाख सरकारी कर्मचारियों, 8 लाख शिक्षकों और 10 लाख पेंशनधारक उठा पाएंगे. इसमें राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में पदधारक शामिल हैं.
होम टेक सैलरी में होगी बढोतरी
महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी से होम टेक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. इन्हें अब तक 46% महंगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब 50% महंगाई भत्ता मिलेगा. 1 जनवरी 2024 से इस बढ़ोतरी का लाभ संबंधित को मिलेगा. इसका अर्थ है कि जनवरी से महंगाई भत्ता मिलेगा. महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मार्च के वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा. लेकिन राज्य सरकार के खजाने पर भी इसका असर पड़ेगा. सरकारी निर्णय से खजाने पर 350 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत होगी.
Also Read: भारत ब्रांड लक्ष्मी कैसे बनी Lakme …?
केंद्र सरकार बढाया महंगाई भत्ता
योगी सरकार के महंगाई भत्ते में किए गये इजाफे के पहले केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में बढोतरी करने का फैसला किया था. केंद्रीय सरकार ने DA में 4% की वृद्धि की थी. 7 मार्च 2024 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई से खजाने पर 12879 करोड़ रुपए की लागत होगी.