योगी कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले
करीब ढाई महीने बाद हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बीजेपी सरकार की प्रचंड जीत पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में चुनाव के दौरान ड्यूटी में कार्य कर रहे अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया गया।
कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट ब्रीफिंग की। इस दौरान कुल 7 बिंदुओं पर आज की बैठक में चर्चा हुई।
प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि बैठक में गोवंश संरक्षण नियमावली को मंजूरी मिल गई। इसके अलावा स्थानांतरण अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। आचार संहिता के चलते तबादला सत्र बढ़ाया गया है। जिले में 3, मंडल में 7 साल वाले लोग ट्रांसफर होंगे।
योगी कैबिनेट मीटिंग में गन्ना अधिनियम 1953 की धारा-18 में संशोधन का प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 2018-19 में प्राविधिक शिक्षा और नागरिक उड्डयन विभाग में एकमुश्त बजट देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। शराब उत्पादन व बिक्री मूल्य निर्धारण के संबंध में सीएजी विधानमंडल के पटल पर रखने संबंधी प्रस्ताव मंजूर हुआ।
बैठक में राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ। उत्तर प्रदेश गौ संरक्षण व संवर्धन नियमावली बनाई गई। गौशाला के संरक्षण के लिए फंड का अनुमोदन पास किया गया। गौशाला के फंड के लिए चंदा के माध्यम से लिया जाएगा। केंद्र राज्य सरकार से प्राप्त धनराशि ली जाएगी। आबकारी विभाग से .5 प्रतिशत वार्षिक राजस्व जाएगा।
यह भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल संभव, इन मंत्रियों को मिल सकता है प्रमोशन
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के तीन मंत्री देंगे इस्तीफा, ये है वजह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)