आगरा दौरे पर सीएम योगी, मिल सकती हैं ये सौगातें…

0

प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ आगरा के दौरे पर पहुंचे। सीएम करीब 11 बजे आगरा पहुंचे। शहर के लोगों को उनसे बड़े तोहफे मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आज के कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ करीब 10.45 बजे हवाई मार्ग से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस रवाना होंगे।

दिन में दो बजे से मंडल के विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान उनका औचक निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज ही गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत बने एमबीबीआर प्लांट का निरीक्षण करने की भी संभावना जताई जा रही है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट

आगरा में खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण होना है। कैबिनेट मीटिंग में उप्र सरकार इसका नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर चुकी है। एन्क्लेव का निर्माण 55 एकड़ जमीन में होगा। इसके लिए सपा सरकार के दौरान करीब 14 एकड़ जमीन खरीदी गई थी। आठ एकड़ और जमीन के लिए शासन से अक्टूबर, 2016 में 65 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। बजट नहीं मिलने से जमीन खरीद नहीं हो पा रही है। शेष जमीन सरकारी है। योजना ये है कि सिविल एन्क्लेव को ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाना है।

हाईकोर्ट खंडपीठ

जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में हाईकोर्ट की खंडपीठ की स्थापना को अधिवक्ता लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। यह मामला केंद्र और राज्य सरकार के बीच झूलता रहा है। अब केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा सरकार है। यहां के जनप्रतिनिधि आगरा के अधिवक्ताओं के संग होने की बात कह चुके हैं।

मेट्रो ट्रेन

ताजनगरी में वर्ष 2006 में नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन योजना में मेट्रो की संस्तुति की गई थी। वर्ष 2010 में तत्कालीन कमिश्नर सुधीर एम. बोबड़े ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। फरवरी, 2015 में राइट्स ने आगरा में मेट्रो के संचालन की रिपोर्ट तैयार की थी। वर्ष 2016 में इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई। इसे कैबिनेट में नहीं रखा जा सका है।

Also read : रूठे शिवपाल को मनाएंगे मुलायम

आइटी पार्क

समाजवादी पार्टी की सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आगरा में आइटी सिटी बनाने की घोषणा की थी। शास्त्रीपुरम में इसके लिए 5 एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित की गई। बाद में यह आइटी पार्क तक सिमट गया, लेकिन यह योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है।

लेदर पार्क

किरावली के महुअर में सात साल पहले लेदर पार्क बनाने को 111 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई थी। सूर सरोवर पक्षी विहार से पार्क की दूरी 7.3 किमी होने के चलते इसके निर्माण पर रोक लगी तो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका।

आलू प्रसंस्करण इकाई

आगरा आलू उत्पादन का बड़ा केंद्र है। यहां आलू खराब होने पर किसानों को सड़कों पर फेंकना पड़ता है। कई बार उन्हें उचित मूल्य भी नहीं मिलता है। इसे देखते हुए यहां पर आलू प्रसंस्करण इकाई लगाने की मांग उठती रही है। यह लगने से किसानों की समस्या दूर होगी और रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे।

(आप journalistcafe को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More