अब प्यासा नहीं सोएगा बुंदेलखंड !
सूबे की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के पहले दौरे पहुंचे। झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अगले दो साल में बुंदेलखंड से पानी की समस्या को खत्म कर देंगे। यही नहीं बुंदेलखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए दिल्ली से जोड़ने के लिए 6 लेन का एक्सप्रेस-वे बनाने की भी बात कही ।
झांसी में सीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा
हेलीकॉप्टर से झांसी पहुंचे ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर लिया और फिर अपने ताबड़तोड़ दौरे पर निकल गए। सीएम सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने मरीज और तिमारदारों से बात की।
गल्ला मंडी में देखा गेहूं का नमूना
अस्पताल से सीएम सीधे गल्ला मंडी विक्रय केंद्र पर पहुंचे और गेहूं का नमूना देखा। वहां मौजूद किसानों की सीएम ने समस्या सुनी। मंडी में उन्होंने किसानों से गेहूं की खरीद और समस्याओं के बारे में पूछा। किसानों ने कहा कि गेहूं बेचने में उन्हें देरी होती है।
मिड-डे मील में गड़बड़ी पर जताई नाराजगी
सीएम को किसी प्राइमरी स्कूल का दौरा करना था, लेकिन जिला प्रशासन को ये पहले नहीं बताया गया कि उन्हें किस स्कूल में जाना है। झांसी के टाकोरी गांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में जाने का फैसला भी उन्होंने ऑन स्पॉट लिया। सीएम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से बात की इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील में गड़बड़ी पर अपनी नाराजगी जताई।
टाकोरी गांव में तालाब का किया निरीक्षण
टाकोरी गांव में ही सीएम ने एक तालाब का निरीक्षण किया। यहां किसानों ने उन्हें बताया कि उनके यहां दौरे की ख़बर के बाद तालाब रातों- रात भर दिया गया। इस पर सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।
विकास भवन में की मैराथन बैठक
टाकोरी गांव से सीधे सीएम योगी विकास भवन पहुंचे। वहां झांसी-चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया, करीब 4 घंटे तक बुंदेलखंड के विकास पर मैराथन बैठक चली। सीएम ने बैठक में कहा कि अधिकारी 3 दिन के अंदर शिकायतों का निस्तारण करें।
2 साल के अंदर बुंदेलखंड में खत्म होगी पानी की समस्या- सीएम
मीटिंग के बाद सीएम एक सभा में पहुंचे जहां संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अगले 2 सालों में बुंदेलखंड से पानी की समस्या को खत्म कर देंगे। साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड को दिल्ली से जोड़ने के लिए 6 लेन का एक्सप्रेस-वे बनाने की भी बात कही।
मंत्री 18-18 घंटे काम कर रहे हैं- सीएम
सीएम ने कहा हमारा एक-एक मंत्री 18-18 घंटे काम कर रहा है। इससे पहले के लोग एक घंटे भी काम नहीं करते थे। गाय को लेकर कोई भी व्यक्ति काननू हाथ में न ले। सीएम ने कहा कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो अपने जनप्रतिनिधि को सूचित कीजिए। पुलिस को बताईए, पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। हमरी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा की जाएगी। कार्यकर्ता आम लोगों तक योजनाएं पहुंचाएं।
बुंदेलखंड के आएंगे अच्छे दिन !
बुंदेलखंड के वासियों को सीएम योगी से खासा उम्मीद है। उन्होंने आस लगाई है कि अब बुंदेलखंड के अच्छे दिन आएंगे। इसलिए बुंदेलखंड ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सारी सीटें दे दी। अब देखना ये है कि बुंदेलखंड दिन कब बहुरेंगे।