बिजली चोरी पर अब यूपी पुलिस लगाएगी लगाम, ऐसी करेगी निगरानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने सभी जिलों में अलग-अलग एंटी पावर थेफ़्ट पुलिस स्टेशन (police stations) खोलने का फैसला किया है। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक थाना खोलने का फैसला लिया गया। कल मीटिंग के दौरान ही सरकार ने थानों में तैनात किये जाने वाले पुलिसबल की संख्या भी निर्धारित कर दी है।
33 दल पहले से ही कर रहे हैं काम
आपको बता दें कि मौजूदा समय में बिजली चोरी रोकने के लिए 33 प्रवर्तन दल कार्य कर रहे हैं पर, अब इस काम को 55 अतिरिक्त दलों की स्वीकृति दी जा चुकी है। यह व्यवस्था गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पहले से ही लागू है।
Also Read : पुलिस भर्ती 2018 : जानें, कब और कैसे मिलेगी परीक्षा केंद्रों की जानकारी
विद्युत अधिनियम के अंतर्गत बिजली चोरी रोकने के लिए हर जनपद में पुलिस थाना खोला जाएगा। सरकार ने थानों में तैनात किये जाने वाले पुलिसबल की संख्या निर्धारित कर दी है। हर थाने में 28 पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे।
इस टीम में इंस्पेक्टर के रूप में एक प्रभारी निरीक्षक, पांच उपनिरीक्षक, 11 मुख्य आरक्षी, नौ आरक्षी और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात होंगे। इस बल के तैनात होने से पारदर्शी विवेचना होगी और चोरी पर अंकुश लगेगा।
पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड उठाएगा इन पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी
इसके साथ ही थानों में पुलिस बल की तैनाती के लिए सरकार ने 2157 पदों का सृजन किया है। इस बल की तैनाती के बाद राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इस व्यवस्था पूरा खर्च उठाएगा।