Year Ender 2024: बॉलीवुड की वे फिल्में जिन्होंने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा….
Year Ender 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. ऐसे में जाने वाला हर साल हमारी झोली में कई सारे अच्छे, खराब या बहुत अच्छे पलों को छोड़कर जाता है. ऐसे में बात करें बॉलीवुड की तो साल 2023 से शुरू हुए बॉलीवुड के अच्छे दिनों का सिलसिला इस साल भी जारी रहा है. इस साल न सिर्फ दिग्गज कलाकारों ने बल्कि सामान्य कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय से न सिर्फ लोगों का अपनी तरह ध्यान खींचा बल्कि फिल्म को 100 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कराने भी मदद की है. ऐसे में आज हम उन्हीं फिल्मों की बात करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी 10 फिल्में है जिन्होंने 100 करोड़ रुपयों के कमाने का आंकड़ा पार किया है….
स्त्री – 2
100 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों में पहला नाम आता है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का. इस फिल्म ने न सिर्फ थिएटर बल्कि ओटीटी पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. इसकी वजह से फिल्म ने भारत में 740.28 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 874.58 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है.
भूल भलैय्या – 3
दूसरे नंबर पर हम बात करते हैं कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की जो अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ का तीसरा भाग है. इस फिल्म ने भारत में 328.33 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया. वहीं, ग्लोबल मार्केट में इसकी कमाई 417.51 करोड़ रुपये रही है. फिल्म की दिलचस्प कहानी और कार्तिक आर्यन के बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लिया. ‘भूल भुलैया 3’ ने बड़े पैमाने पर सफलता हासिल की है.
सिंघम 3
तीसरे नंबर पर बात करते हैं रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की जिसने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई. फिल्म ने भारत में 268.35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 389.64 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म में अजय देवगन के शानदार अभिनय और रोहित शेट्टी की निर्देशन क्षमता ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का काम किया है.
फाइटर
वहीं इस साल आई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ ने अपनी कहानी से भारतीय दर्शकों के दिल को छू लिया. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें एक्शन और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण था. फिल्म ने भारत में 244.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 344.46 करोड़ रुपये रही है. ऋतिक और दीपिका के अभिनय के अलावा फिल्म की शानदार दिशा और दृश्यों ने भी दर्शकों को आकर्षित किया.
Also Read: अल्लू अर्जुन के समर्थन में आए अनुराग ठाकुर, ‘कहा ‘कुछ लोग उन्हें अर्श से फर्श पर लाना चाहते है”
शैतान
अजय देवगन और आर. माधवन स्टारर इस थ्रिलर फिल्म ने दर्शकों को खासा पसंद किया. सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता पाने के बाद, फिल्म को ओटीटी पर भी खूब देखा और सराहा गया. इस फिल्म की ग्रिंपिंग कहानी और शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता. फिल्म ने भारत में 177.96 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 211.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी सफलता ने साबित किया कि, अच्छी कहानी और मजबूत अभिनय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्में बड़ी सफलता हासिल कर सकती हैं.
क्रू
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘क्रू’ हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह फिल्म दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का सही मिश्रण देती है. जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, वे इसे अब Netflix पर देख सकते हैं. फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में 157.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की मजेदार कहानी और शानदार अभिनय ने इसे एक हल्का-फुल्का और दिलचस्प अनुभव बनाने का काम किया है.
तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक इंसान को रोबोट के प्यार में दिखाया गया है. इस फिल्म की कहानी काफी हटकर था और यही कारण है कि इसे पसंद किया गया. फिल्म का भारत और ग्लोबली कुल 133.64 करोड़ का कलेक्शन हुआ था.
मुंज्या
‘मुंज्या’ एक रीजनल हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने अपनी अनोखी कहानी और दिलचस्प पात्रों के कारण दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 132.13 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी सफलता का प्रमाण है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी देखा गया और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.
बैड न्यूज
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ एक सस्पेंस से भरपूर ड्रामा है, जिसे भारतीय दर्शकों ने बड़ी रुचि और चटकारे के साथ देखा है. फिल्म की कहानी में दिलचस्प मोड़ और तनावपूर्ण स्थितियां दर्शकों को बांधने में सफल रही है. इसके प्रभावी निर्देशन और शानदार अभिनय ने इसे एक प्रमुख हिट बना दिया. फिल्म ने भारत में 115.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया और ग्लोबल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन किया.
Also Read: परंपरा-सचेत ने दिखाई बेबी बॉय की पहली झलक…
आर्टिकल 370
यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जो अपनी विचारशील कहानी और दमदार अभिनय के लिए चर्चित हुई. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 110.57 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 98.06 करोड़ रुपये रहा है.