Year Ender 2024: मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, शारदा सिंहा संग इन हस्तियों ने 2024 में कहा अलविदा…

0

Year Ender 2024: हर साल की शुरूआत हर्षोउल्लास और हजारों महत्वकांक्षाओं के साथ होती है, लेकिन साल का अंत हमें कई सारे अनुभव कराकर जाता है. क्योंकि, एक पूरा साल कई बार हमें हजारों खुशियां देता है तो वहीं हम से किन्हीं अपनों को छीन लेता है. इस साल भी जहां एक तरह कई सारी नई जोड़ियों ने जहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की, वहीं कुछ हस्तियां दुनिया को अलविदा कर अपने फैंस की आंखें नम कर चली गईं. आइए जानते हैं कौन सी है वे हस्तियां जिन्होंने साल 2024 को कहा अलविदा ..

मनमोहन सिंह


साल के अंतिम महीने के अंत में नए साल के कुछ दिन पहले ही देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 26 दिसंबर की शाम उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी. उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

जाकिर हुसैन


दुनिया को अलविदा कहने वाले महान कलाकारों की सूची में तबला के उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम भी शामिल है. फेफड़ों की गंभीर बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझते हुए उस्ताद ने 73 वर्ष की आयु में 15 दिसंबर को अंतिम सांस ली. उनका इलाज सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में चल रहा था.

शारदा सिन्हा


बिहार की स्वर कोकिला और छठ गीतों को नया आयाम देने वाली अभिनेत्री शारदा सिन्हा ने 5 नवंबर को 72 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. वह मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर का एक रूप) से जूझ रही थीं और उनका इलाज नई दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था.

रतन टाटा

देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का इस साल 9 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

रामोजी राव


मीडिया इंडस्ट्रीज का मशहूर नाम रहे रामोजीराव का 8 जून को निधन हो गया. रामोजी राव बिजनेसमैन, मीडिया मालिक और फिल्म निर्माता थे.वह रामोजी समूह के प्रमुख थे, जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण सुविधा रामोजी फिल्म सिटी बनाई.

रोहित बल


फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रोहित बल का नाम इस साल दुनिया को अलविदा कहने वाले सितारों की सूची में शामिल हो गया है. उन्होंने 1 नवंबर को 63 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें साउथ दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया.

सुशील कुमार मोदी


बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे, सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने एम्स दिल्ली में 13 मई को अंतिम सांस ली.

उस्ताद राशिद खान


भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का 55 वर्ष की आयु में 9 जनवरी को निधन हो गया था. कैंसर से पीड़ित उस्ताद का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

पंकज उधास


मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में 26 फरवरी को निधन हो गया, वह पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे.

अतुल परचुरे


मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में 14 अक्टूबर को निधन हो गया. स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से अभिनेता मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे.

Also Read: Year Ender 2024: बॉलीवुड की वे फिल्में जिन्होंने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा….

सुहानी भटनागर


आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की आयु में 16 फरवरी को निधन हो गया. अभिनेत्री की डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी हो गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More