Year ender 2024: विक्रांत के संन्यास से लेकर पूनम पांडे की मौत तक, इन फिल्मी विवादों से घिरा रहा ये साल…
Year ender 2024: वैसे तो यह साल बॉलीवुड के लिए काफी धमाकेदार रहा है. कई सारी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो, वहीं दूसरी तरफ कई सारे विवाद भी देखने को मिलें जिनकी वजह से बॉलीवुड की हस्तियां लम्बे समय तक चर्चा में रहीं. इसमें कुछ अभिनेता और अभिनेत्री ने नाम कमाया तो, कुछ विवादों में रहकर फिर ठंडे पड़ गए. ऐसे ही कई विवादों को चुनकर हम लेकर आए हैं. आइए जानते हैं किन बॉलीवुड विवादों से घिरा रहा यह साल….
पूनम पांडे की मौत
पूनम पांडे ने 2024 में जो किया, वह सोचने से भी परे था. कुछ समय पहले यह अफवाह फैल गई थी कि, उनकी सर्वाइकल कैंसर के कारण मृत्यु हो गई है. इसके बाद कई तरह की थ्योरीज सामने आईं. कुछ ने इसे मर्डर बताया, तो कुछ ने आत्महत्या का अनुमान लगाया, लेकिन बाद में यह सामने आया कि यह सब झूठ था. दरअसल, यह एक जागरूकता अभियान था, जिसमें सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को सचेत किया जा रहा था. इस अभियान ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया और उन्हें बहुत ज्यादा बैकलैश का सामना करना पड़ा था.
हेमा कमेटी रिपोर्ट
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आई हेमा कमेटी रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. इस रिपोर्ट में इंडस्ट्री के भीतर की समस्याओं पर गहरी जांच की गई. कमेटी ने कई महिला पेशेवरों से सलाह ली और इस दौरान यौन उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर बयान दर्ज किए गए. कास्टिंग काउच के मामले भी सामने आए और सेट पर शराब व ड्रग्स के सेवन के मामले भी उजागर हुए. इसके बाद कई बड़े नाम सामने आए, जिससे बवाल मच गया. रिपोर्ट को सरकार ने कई दिन तक रोके रखा और इस पर भी काफी विवाद हुआ.
नयनतारा और धनुष के बीच विवाद
नयनतारा और धनुष के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते कोर्ट तक पहुंच गया. नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री में फिल्म नानुन राउडी धान की कुछ फूटेज इस्तेमाल करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष से परमिशन मांगी, लेकिन धनुष ने NOC देने से मना कर दिया. जब डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो धनुष की तरफ से ट्रेलर में तीन सेकंड की फूटेज के इस्तेमाल को लेकर एक लीगल नोटिस भेजा गया, जो कि 10 करोड़ रुपये का था. धनुष ने फिर कोर्ट में भी मामला दायर किया. यह विवाद बढ़ता ही गया और लोगों ने कहा कि दोनों बड़े अभिनेता हैं, ऐसे छोटे बच्चों की तरह लड़ना उन्हें शोभा नहीं देता.
कंगना को पड़ा थप्पड़
जुलाई 2024 में एक्ट्रेस और अब सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान CISF कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया. यह घटना उस समय हुई जब कांस्टेबल, कुलविंदर, कंगना के पिछले बयानों से नाराज थीं. कंगना ने किसान आंदोलन पर कुछ टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 100-100 रुपये के लिए महिलाएं आंदोलन में बैठी थीं. कुलविंदर का परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ थ, और उसने थप्पड़ मारने के बाद कहा कि, कंगना की बातों ने उसे गुस्से में ला दिया. कुलविंदर ने बताया कि, उसकी मां भी आंदोलन में बैठी थीं और कंगना के बयान ने उसे चोट पहुंचाई.
गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, लेकिन इसके साथ ही फिल्म और इसके अभिनेता अल्लू अर्जुन विवादों में भी घिर गए. 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, जहां दर्शकों में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. इसके बाद में अल्लू अर्जुन को महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया, लेकिन उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई और वह रिहा हो गए. पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि, अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार और घायल बच्चे की आर्थिक मदद भी की थी.
अभिषेक – निमृत अफेयर
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर कई अफवाहें फैलने लगीं. कहा जाने लगा कि, अब दोनों के बीच कोई संबंध नहीं हैं और उनका तलाक जल्द होने वाला है. इसके बाद अभिषेक का नाम अभिनेत्री निमृत कौर से जोड़ा गया. कहा गया कि फिल्म दसवीं की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. यह मामला काफी समय तक चर्चा में रहा, इतना कि निमृत कौर का नाम साल की टॉप गूगल सर्च लिस्ट में शामिल हो गया. इस दौरान ना तो किसी ने इन खबरों का खंडन किया और ना ही कुछ स्पष्ट बयान दिया. लेकिन साल के आखिरी दिनों में ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखाई दिए, जिससे मामला कुछ शांत हुआ है.
विक्रांत मैसी का संन्यास
विक्रांत मैसी ने 12th फेल फिल्म से बड़ी पहचान बनाई है, हाल ही में उनकी फिल्म साबरमती एक्सप्रेस रिलीज हुई, जिसके प्रमोशन के दौरान दिए गए कुछ इंटरव्यूज में की गई बातों पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. इसके अलावा, विक्रांत ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही, जिसे कुछ लोगों ने उनका रिटायरमेंट समझ लिया. यह मामला काफी बढ़ गया और अंत में विक्रांत को आकर अपनी बात स्पष्ट करनी पड़ी थी.
Also Read: राम चरण की दीवानगी ! आंध्रप्रदेश में लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा कटआउट…
अरशद वारसी-प्रभास विवाद
अरशद वारसी और प्रभास के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब अरशद ने अनफिल्टर्ड बाई समदीश के इंटरव्यू में यह कहा कि उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म कल्कि देखी, जो उन्हें अच्छी नहीं लगी. वारसी ने कहा, “मैंने कल्कि देखी है, जो मुझे पसंद नहीं आई. फिल्म में प्रभास जोकर जैसे नजर आ रहे हैं और उन्हें पूरी फिल्म में जोकर बना दिया गया है.” इसके बाद अरशद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. कई साउथ के अभिनेता भी नाराज हो गए और उन्होंने अरशद को अधूरा बयान सुनकर आलोचना भी की गई. इसके बाद साउथ स्टार नानी ने खुद जाकर अरशद से माफी भी मांगी.