Year Ender 2023: किंग खान की ताजपोशी कर गया यह साल
Year Ender 2023: बॉलीवुड जगत के लिए साल 2023 काफी मेहरबान रहा है, इस साल रिलीज हुई कई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. वैसे तो यह साल हर एक्टर के लिए खास रहा है. लेकिन यह साल बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के लिए सोने पर सुहागा से कम नहीं रहा है. इस साल रिलीज हुई शाहरूख खान की दो फिल्में पठान और जवान ने जबर्दस्त कमाई कर के बॉलीवुड के बादशाह की ताजपोशी ही कर दी. वही नए साल के अंत में रिलीज होने वाली डंकी ने भी प्री बुकिंग के साथ ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है.
आपको बता दें कि, शाहरुख खान ने जवान और पठान से जहां लोगों को जमकर इंटरटेन किया है वहीं इन फिल्मों से शाहरूख खाने ने पूरे चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी भी की है. उनका यह जबर्दस्त कमबैक यह साबित करता है कि शेर कितना भी बुढा क्यों न हो जाए उसका राज कभी खत्म नहीं होता है. ऐसे में अब कुछ ही समय के बाद हम इस साल को अलविदा करने वाले है उससे पहले आए एक नजर डालते है साल 2023 में शाहरूख खान की फिल्मी जर्नी पर…….
शाहरुख ने पठान से किया कमबैक
साल 2018 में फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरूख खान ने फिर चार साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की. दूसरी ओर लॉकडाउन खत्म होने के बाद शाहरूख खान ने एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद ‘द जोया फैक्टर’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म का कैमियों करने के बाद शाहरुख खान ने 4 साल बाद पठान फिल्म से वापसी की है जो इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है.
पठान ने देश भर में 657.5 करोड़ रुपये और विश्व भर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है. Film रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ती गयी. पहले दिन पठान ने 55 करोड़ की ओपनिंग उस समय भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई.
SRK बने एक साल 1000 करोड़ देने वाले इकलौते अभिनेता
7 सितंबर को एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जवान’ रिलीज की गयी थी. निर्देशक एटली के साथ शाहरूख खान की यह पहली फिल्म थी, “जवान” ने बॉक्स ऑफिस पर पठान से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने अपने पहले दिन इतनी धूम मचा दी कि बाकी फिल्मों का उत्साह फीका पड़ गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से अधिक रुपये कमाए.
‘जवान’ के नाम इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड है। इसके बाद आई फिल्में ‘जवान’ के द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स का बाल भी बांका नहीं कर सकीं। डोमेस्टिक कलेक्शन में 650 करोड़ के करीब, तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 1100 करोड़ का आंकड़ा मूवी ने पार किया। इस लिहाज से एक साल में दो 1000 करोड़ की फिल्म देने वाले शाह रुख इकलौते एक्टर हैं।
बंपर प्री बुकिंग के साथ ‘डंकी’ ने फूंका हिट का बिगुल
21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘डंकी’ की प्री बुकिंग ही कमाई ने इन दिनों धमाल मचाया हुआ है. फिल्म ने अब तक दो हजार करोड़ से अधिक टिकट बेचे हैं और छह करोड़ से अधिक रुपये कमाए हैं. राजकुमार हिरानी ने शानदार फिल्मों जैसे मुन्नाभाई एमबीबीएस और थ्री इडियट्स बनाई हैं. यदि ‘डंकी’ सफल होती है, तो शाह रुख खान इस साल तीन मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्मों का निर्माण करने वाले इकलौते अभिनेता बन जाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म डंकी की कमाई कितने करोड़ से शुरू हुई और कितने करोड़ पर खत्म होती है. क्या यह फिल्म शाह रुख की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
Also Read : Varanasi : अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे श्रीसंकट मोचन दरबार, किया दर्शन-पूजन
टॉप एशियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में दर्ज कराया नाम
यह साल किंग खान के लिए बहुत खास रहा है. न सिर्फ फिल्मों को लेकर बल्कि शाह रुख खान ने हाल ही में यूके के एक समाचार पत्र में टॉप 50 एशियाई सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहला स्थान बनाया है. उन्होंने इस पद पर आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा सहित कई लीडिंग एक्टर्स को पीछे छोड़ने का काम करते हुए टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है.