Year Ender 2023: इस साल गूगल पर सर्वाधिक सर्च किये गए ये सेलिब्रेटी

Year Ender 2023

Year Ender 2023: आगामी 10 दिनों के बाद हम साल 2023 को विदा कर साल 2024 का स्वागत करने जा रहे हैं. ऐसे में यह साल हमें कई सारे अनुभव देने के साथ कई सारी अच्छी – बुरी यादें भी देकर जा रहा है. जिनके पिटारे से हर रोज हम आप के लिए एक हिस्सा लेकर आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम जानेंगे इस साल सर्च इंजन गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों के बारें में. तो आइए जानते है कौन सी है वे हस्तियां जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है ……

कियारा आडवाणी


गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली हस्तियों की सूची में सबसे पहला स्थान हासिल किया है बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने. कियारा महिला सशक्तिकरण के लिए भी जानी जाती है. इसके साथ ही शेरशाह फिल्म को लेकर वे काफी चर्चाओं में रही हैं.

शुभमन गिल


वही गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली हस्तियों में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल हैं. गिल ने बहुत कम समय में ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी मजबूत जगह बना ली है. वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी पारी से अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं.

रचिन रविंद्र सिंह


वहीं तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी रचिन रविंद्र सिंह हैं. हाल ही में विश्व कप में उनकी शानदार पारी ने लोहा मनवाया था.

मोहम्मद शमी


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को भी इस वर्ष Google पर काफी सर्च किया गया है. शमी का यॉर्कर और रिवर्स बॉलिंग स्टाइल सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन और पत्नी से विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

एल्विश यादव


बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के पांचवें सीजन के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश यादव भी गूगल सर्च में पांचवे स्थान पर रहे हैं. जीत के बाद ड्रग्स मामले को लेकर वह काफी चर्चा में रहे हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा


सर्वाधिक सर्च किए गयी सेलिब्रिटी की सूची में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने छठे पायदान पर जगह बनाई है. सिद्धार्थ इस साल अभिनेत्री कियारा आडवाणी से शादी करने के मामले में काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं.

ग्लेन मैक्सवैल


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लैन मैक्सवैल ने गूगल सर्च में सातवां स्थान हासिल किया है. ग्लैन मैक्सवैल ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस वर्ष अपना दोहरा शतक बनाकर एक यादगार पारी खेली थी. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में रहे थे.

डैविड बैकहम


डैविड बैकहम फुटबॉल जगत में एक प्रमुख नाम माना जाता है. इसके साथ ही साल 2023 में डैविड अपनी जर्सी पर 7 नंबर के साथ अलग-अलग लीग विजेता हैं। लोकप्रियता की वजह से वह गूगल सर्च लिस्ट में आठवें स्थान पर रहे हैं .

सूर्यकुमार दास


साल 2023 में अपने प्रदर्शन से खेल जगत में चमके सूर्यकुमार दास ने इस साल गूगल सर्च की लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया है.

Also Read : Year Ender 2023: इस साल इन हस्तियों ने दुनिया को कहा – ‘अलविदा’

ट्रैविस हैड


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हैड शानदार पारियों के लिए जाना जाता है. 2023 में गूगल पर बहुत अधिक सर्च हुए हैं. वह गूगल सर्च सेलिब्रिटी की लिस्ट में दसवें स्थान पर रहे हैं. ट्रैविस को बल्लेबाजी और फिल्डिंग दोनों पसंद हैं।