पैराडाइज पेपर्स मामले को लेकर यशवंत सिन्हा ने किया केंद्र पर हमला
पैराडाइज पेपर्स मामले में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का नाम सामने आने पर यशवंत सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार यानी मोदी सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को ‘पूरी तरह से रद्दी’ बताया और मामले में बेटे की जांच की बात पर भी अपने शब्दों से हमला करने से नहीं चूके।
पैराडाइज पेपर्स में होनी चाहिए स्वतंत्र जांच
आपको बता दें कि पैराडाइज पेपर्स में जिन भी नेताओं का नाम आये हैं उनमें से एक नाम यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का भी है। जब उनके बेटे की जांच की बात की गई तो उन्होंने जांच की बात को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने अपने बेटे जयंत सिन्हा समेत पैराडाइज पेपर्स में जिन भी नेताओं का नाम आया है उन सभी के खिलाफ जांच की मांग की।
Also read : एक चुनाव, जहां साड़ तय करेंगे हार-जीत का फैसला
उन्होंने कहा कि उनके बेटे जयंत सिन्हा की जांच होनी चाहिए और साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की वित्तीय अनिमितता के मामले में जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने अपने शब्दों से केंद्र सरकार पर हमला करते हुए जीएसटी के बारे कहा कि वह ‘पूरी तरह रद्दी’ है, जिसे मरम्मत करके सुधारा नहीं जा सकता है।
मामले में जयंत सिन्हा और आरके सिन्हा के नाम आए सामने
पैराडाइज पेपर्स के मामले में इंटरनेशनल कॉन्सोर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बीजेपी नेता जयंत सिन्हा और आरके सिन्हा के नाम सामने आए हैं। जबकि जयंत सिन्हा और आरके सिन्हा ने किसी भी तरह की अनियमितता के आरोप से इंकार कर दिया है।
बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, “सरकार से मेरी मांग है कि पैराडाइज पेपर्स में जिन लोगों के नाम आए हैं उनके खिलाफ गहनता से जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार को अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगने वाले सभी आरोपों की जांच करानी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)