WTC point Table: इंग्लैंड को हराकर भारत आस्ट्रेलिया से ले सकता है बदला

भारत WTC की टेबल में top पर

0

WTC Point Table: ICC ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के बीच WTC point टेबल जारी की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है जिसके बाद भारत को पॉइंट टेबल में फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वेलिंग्टन टेस्ट मैच में 172 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

WTC में Top पर भारत

न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ भारत को फायदा हुआ है. इसी के साथ भारत WTC की टेबल में top पर पहुंच गया है. 64.28 प्रतिशत अंकों के साथ भारत टॉप में काबिज होने में सफल रहा जबकि न्यूजीलैंड को हार के बाद दूसरा स्थान मिला है. भारत के अब तक आठ मैच में पांच जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 62 अंक हैं.

गत चैंपियन तीसरे स्थान पर

बता दें कि गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अभी WTC की सूची में तीसरे स्थान पर है. जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड भारत से पिछड़ गया है. न्यूजीलैंड की टीम के पांच मैच में तीन जीत और दो हार से 36 अंक है. उसका अंक प्रतिशत 60.00 है.

इस तरह से भारत के आगे पहुंच सकता है ऑस्ट्रेलिया.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से सीरीज का पांच और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. यदि इस मुकाबले में भारत इंग्लैंड से हार जाता है और ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को दूसरे मैच में हरा देती है तब ऑस्ट्रेलिया WTC टेबल के टॉप पर पहुंच सकती है.

यह है WTC पॉइंट टेबल का हाल

बता दें कि यह पॉइंट टेबल के तीसरे चक्र का दौर है. जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस संबंध में ICC ने इससे जुड़े नियम जारी कर चुकी है. ICC ने नियम में बताया है कि मैच जीतने वाली टीम को12 अंक , ड्रा होने पर 4 अंक और टाई होने पर 6 अंक दिए जाएंगे.

SG Mart Limited share: शेयर बाजार में सोलर एनर्जी खरीद का धमाल

भारत ने ऐसी बनाई टॉप में जगह

भारत ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए यह जगह बनाई है. भारत ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 5 जीत, 2 हार और 1 ड्रा से यह जगह बनाई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More