WTC Final: न्यूजीलैंड टीम में स्पेशल स्पिनर शामिल लेकिन ये खिलाड़ी बाहर

WTC Final के लिए NZ टीम में पांच खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, पटेल पर भरोसा बरकरार

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए न्यूजीलैंड ने पंद्रह सदस्यीय टीम की सूची जारी की है. फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत सिद्ध करने जोरदार टक्कर होगी.

India vs New Zealand

WTC Final में इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुकाबला देखने लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेजबान इंग्लैंड को उसकी ही जमीन पर हाल ही में टेस्ट मैचों में धूल चटा चुकी न्यूजीलैंड की टीम के हौसले बुलंद हैं.

यह भी पढ़ें – WTC Final 2021: ड्यूक बॉल (Duke Ball) भारत के सामने खड़ी करेगी ये परेशानी

जीत के साथ न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की पिचों और मौसम के बारे में अच्छा अनुभव हो चुका है. माना जा रहा है इस अनुभव के बूते ही न्यूजीलैंड की पंद्रह सदस्यों की टीम में विशेषज्ञ स्पिनर को भी स्थान दिया गया है.

यह भी पढ़ें – Sanjay Manjrekar की काबलियत पर बवाल, BCCI से ट्विटरातियों ने पूछा यह सवाल

न्यूजीलैंड की टीम में चुने गए एजाज पटेल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में गेंद घुमाते नजर आ सकते हैं.

पांच खिलाड़ी बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मुकाबला 18 जून से शुरू होगा. आपको बता दें इंग्लैंड के साथ हाल ही में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल रहे पांच खिलाड़ी फाइनल लिस्ट में नहीं चुने गए हैं.

इनमें डग ब्रेसवेल, जैकब डफ, डैरेल मिशेल, रिचन रविंद्र और मिशेल सैंटनर का नाम शामिल है. यह पांचों खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड टीम में शामिल 20 खिलाड़ियों की मूल टीम से ऐसे में बाहर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात, मैं अपनी तुलना विराट कोहली से नहीं कर सकता

मैच इस दिन से शुरू

WTC Final 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में साउथेम्प्टन (Southampton) के एजेस बाउल ( Ageas Bowl) में खेला जाएगा. ब्लैककैप्स ने 15 सदस्यीय टीम में एजाज पटेल (Ajaz Patel) को बतौर विशेषज्ञ स्पिनर चुना है.

टीम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) बतौर ऑल राउंडर, विल यंग (Will Young) विशेषज्ञ बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. बैकअप के तौर पर विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) को टीम में रखा गया है.

WTC Final के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट स्क्वॉड

केन विलियमसन (सी) (Kane Williamson (c))
टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell)
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme)
मैट हेनरी (Matt Henry)
काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)
टॉम लैथम (Tom Latham)
हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls)
एजाज पटेल (Ajaz Patel)
टिम साउथी (Tim Southee)
रॉस टेलर (Ross Taylor)
नील वैगनर (Neil Wagner)
बीजे वाटलिंग (BJ Watling)
विल यंग (Will Young)

क्या कहना है आपका WTC Final में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More