देश के प्रधानमंत्री मोदी लिखेंगे युवाओं के लिए किताब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दुनिया व भारत के युवाओं को समर्पित एक पुस्तक लिखेंगे, जिसे पेंगुइन प्रकाशित करेगा। इस किताब(book) में मोदी मूल मुद्दों जैसे परीक्षा के तनाव पर काबू पाने, परीक्षाओं के दौरान अपना ख्याल रखने व यहां तक कि परीक्षा खत्म होने के बाद क्या करें आदि के बारे में बताएंगे।
मोदी ने एक बयान में कहा, “मैंने एक विषय पर लिखने का चुनाव किया है, जो मेरे दिल के करीब है और इसपर मेरा मौलिक दृष्टिकोण है -यह है युवा संचालित और युवा नेतृत्व वाला कल।”
Also read : उप्र : CM के खिलाफ संगोष्ठी में पूर्व आईजी समेत 8 की गिरफ्तारी
इसकी घोषणा प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा की गई है, जिसने कहा है कि किसी कार्यरत प्रधानमंत्री द्वारा लिखी जाने वाली यह अपने तरह की पहली पुस्तक होगी।
प्रकाशक ने कहा कि पुस्तक में बहुत सारे आयाम शामिल होंगे, जिससे विद्यार्थी अपने को खास तौर से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा से जोड़ सकेंगे।
इस पुस्तक का प्रकाशन साल के अंत तक होना है, और यह कई भाषाओं में प्रकाशित होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)