WPL 2024: DC और RCB की भिड़ंत, ख़िताब जीतने के करीब दिल्ली…
WPL 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. आज दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में DC और RCB के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7:30 बजे खेला जाएगा.
लगातार दूसरी बार फाइनल में दिल्ली-
बता दें कि दिल्ली कैपिटल लगातार दूसरी बार WPL के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2023 में दिल्ली फाइनल में पहुंची थी. जहां मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली को हराकर WPL का पहला ख़िताब अपने नाम किया था. वहीं दिल्ली ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश किया है.
उम्दा रहा है दिल्ली का प्रदर्शन-
गौरतलब है कि इस बार के WPL में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन उम्दा रहा है. इस पूरे सीजन में दिल्ली की टीम ने 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ सीधे पॉइंट टेबल के टॉप पर रही है. इतना ही नहीं टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बेहद शानदार रही है. साथ ही सभी खिलाडियों का सहयोग बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.
जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज-
बताया जा रहा है कि आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए पच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. स्टेडियम ने वॉइट मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक पिच तैयार की है. बता दें कि इस मैदान में गेंदबाजों का दबदबा कायम रहा है. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली तीन बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करती रही है. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पगले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि दूसरी पारी में पिच का मिजाज बदल जाता है और बल्लेबाजी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
फाइनल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
फाइनल में दिल्ली की प्लेयिंग की बात करें तो आज के मुकाबले में मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स ,(विकेटकीपर), राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे को मौका मिल सकता है.
वारिस की आस पूरी, दिवंगत सिंगर सिद्धू के घर गूंजी किलकारी
RCB की प्लेइंग 11…
वहीं, अगर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन,श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम और दिशा कसाट को मौका मिल सकता है