गिनीज बुक में दर्ज हुआ बनारस में एक करोड़ एक लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन
गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम पहुंची काशी, जांची शिवलिंगों की संख्या
# श्री विजयानंदनाथ गुरु सेवा समिति वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने का किया था प्रयास
बनारस: काशी में आयोजित कोटि पार्थिव शिवार्चन रविवार को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया. गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम रविवार को काशी पहुंची और पार्थिव शिवलिंगों की संख्या की जांच की. श्री विजयानंदनाथ गुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित शिवार्चन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की कोशिश हुई थी.
वैदिक विद्वानों ने किया पार्थिव शिवलिंगों का पूजन
शनिवार को भी कृष्ण कौंडिन्य शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक विद्वानों ने पार्थिव शिवलिंगों का पूजन किया. ब्रह्मश्री साम्वेद शर्मा का शिवतत्व पर प्रवचन हुआ. इस दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष टी रामचंद्र, साईं वैदिक विद्वान चंद्रशेखर घनपाठी, वास्तु विशेषज्ञ पं. प्रकाश मिश्र, डॉ. संजय गर्ग, डॉ. रितु गर्ग, उद्यमी प्रदीप अग्रवाल को सम्मानित किया गया. कार्तिक मास में पहली बार विश्व में एक करोड़ पार्थिव शिवलिंग का अर्चन किया गया.
Also Read : भीषण हादसा : ट्रेलर ने मारी टक्कर, कार सवार चार की मौत
नौ दिनों तक चलेगा यह अनुष्ठान
इसके साथ ही नवरत्न, नवधान्य और बाणलिंग का भी पूजन हुआ. विश्व कल्याण और धर्म रक्षा के लिए चल रहा यह अनुष्ठान नौ दिनों तक चलेगा. बनारस के शिवाला घाट स्थित चेतसिंह किले में 19 नवम्बर से शुरू इस अनुष्ठान की 27 नवम्बर को पूर्णाहुति होगी. रविवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह नाम दर्ज हो गया है.